फरीदाबाद। जिला उपायुक्त समीरापाल सरो ने लघु सचिवालय के कान्फ्रैंस हॉल में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया और पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को सुबह 11 बजे डीजी धन मेले का अयोजन हुडा कन्वेषन सेंटर सैक्टर 12 में किया जायेगा। इस मेले में कैशलेस प्रणाली से लेनदेन होगा। इस मेले में फूड स्टालए किड््रस जोन सहित अनेक प्रकार की सरकारी व निजि स्टाल लगाई जाएंगे। मेले में विद्यार्थियों के लिए स्लोगन जिंगल निबन्ध पोस्टर आदि प्रतियोगिताओ के विजेताओ को भी पुरूस्कृत किया जाएगा और मेले के दौरान प्रति एक घण्टें में लक्की ड्रॉ भी निकाले जाएंगे। मेले के दौरान क्विज प्रतियोगिताए मौखिक रूप से प्रश्न पूछकर विजेताओं को इनाम दिया जाएगा तथा बैस्ट स्टाल प्रतिभागी को भी पुरूस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में फ्री वाई फाई सुविधा उपलब्ध रहेगी। उपायुक्त ने बताया की मेले में इस्पात मंत्री बीरेन्द्र सिंह भारत सरकार मुख्य अतिथि होंगे तथा समाजिक न्याय एवं अधिकारिकता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर विशिष्ट अतिथि होंगे इनके अलावा उद्योग मंत्री विपुल गोयलए मुख्य संसदिय सचिव सीमा त्रिखाए,बल्लभगढ के विधायक मूल चन्द शर्मा व टेकचन्द शर्मा की गरिमामई उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि मुख्य सैलिब्रिटी सुप्रसिद्ध प्लेबैक ंिसंगर शंकर साहनी व फोगाट बहनें गीता व बबीता इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार की ओर से 100 शहर 100 मेला कार्यक्रम के अंतर्गत यह हरियाणा में चौथे नम्बर का अन्तिम मेला होगा इससे पहले हरियाणा में गुरूग्रामए सोनीपत व पंचकुला में इस प्रकार का मेला लगाया जा चुका है । उपायुक्त ने बताया कि मेले मे लक्की ग्राहक योजना के अंतर्गत ग्राहकों को पुरूस्कार प्रदान किये जाएंगें और व्यपारियों के लिए डिजीधन योजना के तहत पुरूस्कार प्रदान किये जाएंगे। उन्होने बताया की नीति आयोग की तरफ से 15 हजार व्यक्तियों को प्रतिदिन 1000 रू0 के ईनाम के साथ पुरूस्कृत किया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि मेले में विभिन्न बैंकोए कृभको व अन्य कई एजेन्सियों के अलावा संबन्धित विभागों के लगभग 140 स्टाल लगाए जाएंगें। इस दौरान कैशलेस प्रणाली व डिजिटल पेमैंट को बढावा देने के उद्देश्य से वस्तुओं की बिक्री इस प्रकार की सुविधाओं के अतर्गत की जाएगी। लोगों को इंटरनेट बैकिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा तथा मेलें में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। मेले में पंचायती राज संस्थाओं से जुडे जन प्रतिनिधियों व पंच.सरपंचो को भी आमंत्रित किया गया है । श्री समीरपाल सरो ने सभी प्रकार के आवश्यक प्रबन्धो को भली भंाति पूरा करने के लिए सभी संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं । मेले मे औद्योगिक संगठनों द्वारा भी अनेक प्रकार के स्टाल लगाए जाएंगे।