फरीदाबाद। सेफ अरावली द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन पाली चौकी हनुमान मंदिर पर समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पाली क्रेशर जोन के अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मवीर भडाना ने पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से अपील की एवं अधिक से अधिक पौधे लगाने का आव्हान किया। भडाना ने कहा कि प्रदूषण रूपी राक्षस को हम तभी मार सकते है जब हम सभी अधिक से अधिक पौधे लगायेंगे और हमें इन पौधों को लगाने तक सीमित नहीं रहना बल्कि इनकी देखभाल भी अपने बच्चों की तरह करनी होगी समय पर खाद्य समय पर पानी आदि देकर इन्हे वट वृक्ष का रूप दे तभी हम प्रदूषण रूपी राक्षस से बच पायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने व सेफ अरावली द्वारा लोगों को वृक्ष भी वितरित किये गये और उन्हें इन वृक्षों को अधिक से अधिक सुरक्षित स्थान पर लगाने एवं इनकी देखभाल करने का आव्हान किया।
धर्मवीर भडाना ने कहा कि अगर हम सभी इस बात की ठान ले कि हमें अपने घरो के आगे एवं अपने घरों के पार्को में पेड़ पौधों को लगाना है एवं उनकी देखभाल करना है तो हम कई बीमारियों से भी बच सकते है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें कई तरह की बीमारियों से बचा सकते है सबसे पहले तो हमें साफ वायु के रूप में आक्सीजन देते है और साथ ही हमे कई औषधि रूपी दवाएं भी देते है जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए रामबाण होती है। इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जय भगवान शर्मा, डीएफओ के अधिकारी रंजीता एवं सेफ अरवली के प्रधान जितेन्द्र भडाना ने भी अपने अपने सम्बोधन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आव्हान किया। इस समारोह में मुख्य रूप से कर्नल राजेन्द्र, रधवर प्रधान, पप्पू भडाना, नरेश भडाना, पप्पू सरपंच, कर्नल ओराय, डा. अनिला, डा1 मंजीत, सौरभ, पूरम आहूजा, प्रमोद द्विवेदी, संजय राव, यशपाल, विवेक कम्बोज, जितेन्द्र भडाना, कैलाश विधूडी, अजय अरोडा, अनिल , कमल, होराम मास्टर जी, हरभजन सहगल सहित अन्य पाली क्रेशर जोन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।