फरीदाबाद(Standard news on line news portal/MANOJ Bhardwaj)। सेक्टर 8 स्थित र्इएसआई हॉस्पिटल में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ़ पुनित बंसल मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट हमेशा मरीजों के हित में कार्य करते है और हेल्थ केयर में फार्मासिस्ट एक कड़ी हैं। एक फार्मासिस्ट पर मरीज को सही दवा देने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। जिसे वह बहुत अच्छे से निभाते है। इस दौरान मरीजों को डॉक्टर पर्ची के बिना दवाई न लेने और बिना रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के कहीं से दवाई नहीं लेने के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर महेंद्र सिंह, ओपी सिंह, रविंद्र कुमार, दीपक त्रिपाठी, भारती वर्मा, प्रिया अहुजा, तीर्थ कुमार और शिवानी सहित अनेक फार्मासिस्ट मौजूद रहे।