निशुल्क शारीरिक जांच शिविर का आयोजन
फरीदाबाद। एकता विकास मंच के तत्वाधान में एक निशुल्क शारीरिक जांच का शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष तैर पर लोकसभा सचिव यूथ कांग्रेस के पंकज शर्मा मौजूद थे। जांच शिविर में डा. टुडे अस्पताल के चिकित्सों ने लगभग 127 रोगियों की जांच की। जांच में खासतौर पर एशुगर एव् हाइट वैट और ऑक्सीजन संतृप्ति की जांच की गई। विद्यासागर स्कूल में जांच कार्यक्रम में डा.टेडे अस्पातल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित चोपड़ा,डॉक्टर मुकेश व् उनकी टीम मरीजों की बडी गहनता से जांच की। निशुल्क शारीरिक जांच को लेकर लोकसभा सचिव यूथ कांग्रेस पंकज शर्मा ने डा. टेड अस्पताल की सभी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह आभारी है कि उन्हे आग्राह पर अस्पताल प्रंबधक ने बिना संकोच उनकी बात को मान स्वास्थय जांच शिविर में उनका सहयोग किया। साथ ही उन्होने एकता विकास मंच का भी आभार व्यक्त किया। इसके अलावा उनका यह भी कहना था कि आज की वर्तमान दौर में प्रत्येक व्यक्ति को उचित खान-पीन नही मिल रहा है,जिसकी वजह से उनके शरीर रोगी होता जा रहा हैं। इसलिए सभी इसंान को अपने स्वास्थय का खयाल रखना चाहिए और इस तरह का भोजना करना चाहिए जिससे उनके शरीर को सभी पोषण तत्व प्राप्त हो जाए। इसके अलावा उन्होने लोगों को नियमित शारीरिक जांच की भी सलाह दी। इस मौके पर एकता विकास मंच के अध्यक्ष सतीश चोपड़ा, रोहित वर्मा, गनेश शर्मा अवधेश शर्मा क़ानूनी सलाहकार एकता विकास मंच सम्पूर्णना नन्द शर्मा ,प्रबंधक विद्यासागर स्कुल राकेश वर्मा ,डॉक्टर ओम बीर शर्मा जगजीत सिंह ,डॉक्टर विजय सिंह, श्याम सुंदर शर्मा ,हरजिंदर शर्मा ,मुकेश भारती ,प्रिंस कम्बोज पवन प्रधान और मंच के अन्य सदस्यों ने योगदान दिया
।