फरीदाबाद। हरियाणा अभिभावक एकता मंच की जिला कमेटी की एक बैठक को सेक्टर 10 में प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओ पी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, सरंक्षक सुभाष लाम्बा व जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी, एडवोकेट पंकज पाराशर, एडवोकेट बीएस विर्दी, पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ओमबीर सिंह, रमेश राणा, सुरेन्द्र अदलखा, नरेन्द्र मुंजाल, दिनेश तोमर, वेदप्रकाश, पंकज मक्कड़, देवकुमार, योगेश डाबर आदि ने भाग लेकर मंच द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा व आगे की जाने वाली कार्यवाही पर चर्चा की गई। बैठक में अप्रैल माह में सत्तारूढ़ दल के विधायकों मूलचंद शर्मा, विपुल गोयल, सीपीएस सीमा त्रिखा व केंद्रीय राजमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को सौंपे गए ज्ञापन/मांगपत्र, इन जन प्रतिनिधियों द्वारा अभिभावकों के हित में कोई भी उचित कार्यवाही ना होने पर रोष प्रकट किया गया और इनके निवास पर विरोध स्वरूप सांय काल में भजन कीर्तन करने का निर्णय किया गया। इसकी शुरुआत विधायक विपुल गोयल के निवास स्थान सेक्टर 17 से की जायेगी। अभिभावक रविवार 29 मई को सांय 6 से 8 बजे तक भजन कीर्तन करेंगे। बैठक ये भी निर्णय लिया गया कि नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में नुक्कड़ सभा/जनजागरण सभा आयोजित की जायेगी। पूरे जून महीने में नुक्कड़ सभाएं आयोजित करने के बाद, रविवार 3 जुलाई को विशाल आक्रोश रैली आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी सामाजिक, आर्थिक, श्रमिक, कर्मचारी संस्थाओं संगठनों आरडब्लुए आदि के पदाधिकारी षामिल होंगे। नुक्कड़ सभाओं के दौरान मंच की ओर से एक लाख हैंडबिल बाटें जाएंगे, जिसके द्वारा आम जन को मंच के उद्द्ेश्य व कार्यों तथा सीबीएससी, हुडा व शिक्षा नियमावली 2003 के नियमों की जानकारी और नेता व अधिकारियों द्वारा लूट-खसोट मचा रहे, निजी स्कूल प्रबंधकों को खुलकर दिए जा रहे सरंक्षण की पोल खोली जायेगी, इस दौरान मंच के साथ 50 हज़ार नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रख गया है। मंच ने सभी जागरूक अभिभावकों से अपील कि है कि वे मंच का साथ दें और मंच के प्रत्येक कार्यकर्मों में बढ़चढ़कर हिस्सा लें।