फरीदाबाद। होम्यापैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में मैट्रो हॉस्पीटल के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सैकड़ों होम्योपैथिक डॉक्टरों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मैट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट फरीदाबाद की ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. सीमा महेन्द्रा ने कार्डियो पल्मोनरी रिस्सीटेशन (सीपीआर) के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अचानक बेहोश, मूर्छित व्यक्ति के दिल और फेफड़ों को इस क्रिया द्वारा मरीज को डॉक्टर के आने तक मदद करके जिंदा रखा जा सकता है। डा. सीमा ने इस अवसर पर ह्रदय रोग चिकित्सा व खानपान के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अशोक अग्रवाल ने की। उन्होंने ह्रदय रोगों में होम्योपैथिक दवाओं से सफल इलाज के बारे में विस्तार व उपयोगी जानकारी दी और बताया कि आपातकालीन अवस्था के अलावा अन्य सभी ह्रदय रोगों में होम्योपैथिक पद्यती से सफल इलाज द्वारा अन्य दवाओं के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ डॉ. शिव दुआ के निधन पर श्रद्धांजलि प्रस्ताव रखा और दो मिनट का मौन धारण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. विनोद मदान, डा. संजीव शर्मा, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. ललित अग्रवाल, डॉ. दिलीप अग्रवाल, डॉ. सौरभ शर्मा डोगरा होम्यापैथिक, डॉ. अरविन्द सूद का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन की सचिव डॉ. सिमरन कौर ने मुख्य अतिथि डॉ. सीमा महेन्द्रा सहित सभी आए हुए होम्योपैथिक चिकित्सकों का धन्यवाद किया।