फरीदाबाद। जिला कारागार फरीदाबाद द्वारा बंदियों के लिए दिवाली मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बंदियों ने पूरे उत्साह से बढ चढ कर हिस्सा लिया। इतना ही नही कैश रहित कैन्टीन सिस्टम के माध्यम से मिठाई व अन्य खान पान की वस्तुओं की व्यवस्था भी की गई। मेले के दौरान बंदियों के द्वारा देश भक्ति संास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।े साथ ही महिला बंदियों ने भी महिला वार्ड के अंदर दिवाली मेला मनाते हुए इसका लुत्भ उठाया। मेले का उद्घाटन जेल अधीक्षक अनिल कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान बंदियों ने जेल अधीक्षक अनिल कुमार का तहेदिल से आभार व्यक्त किया तथा आगामी भविष्य में इस तरह के आयोजन के लिए उनसे आग्रह किया। इस अवसर पर इंडिया विजन फाऊंडेशन के द्वारा महिला बंदियों व उनके बच्चो को वस्त्र व कंबल वितरित किए तथा संस्था द्वारा चलाई जा रही पेटिगं व डांसिग कक्षाओं के बंदियों के लिए पैंट कोर्ट उपहार स्वरूप भेट किए गए। मेले में जेल अधीक्षक अनिल कुमार, उप अधीक्षक सचिन कौशिक व अन्य जेल कर्मचारी तथा आईवीएफ संस्था की ओर से डा.पूनम व अन्य सहयोगी सदस्य भी उपस्थित थे।