फरीदाबाद। श्रीलंका स्थित कोलंबो में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों का गांव भाकरी में युवा संगठन फागना क्लब भाकरी ने जोरदार स्वागत किया गया। इस जोरदार स्वागत में मुख्य रूप से पाली क्रेशर जोन के अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी नेता धर्मवीर भडाना, पूर्व महापौर डा. अतर सिंह ने खिलाडियों को फूलों का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर धर्मवीर भडाना ने कहा कि खिलाडियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है बल्कि अच्छे खिलाडियों को डोप टेस्ट जैसे घिनौने अपराधों में फंसाया जा रहा है जोकि पूरी तरह से गलत है क्योकि ऐसे खिलाडी देश का नाम रोशन कर सकते है पंरतु अपने कुछ स्वार्थ के चलते कुछ लोग इस तरह की घिनौनी हरकतों को अंजाम दे रहे है। धर्मवीर भडाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आयेगी तो वह खिलाडियों को बहुत सारी सुविधाएं देंगी और उन खिलाडियों को आगे लायेंगी जोकि आर्थिक तंगी के चलते अपनी प्रतिभा को दिखा नहीं पाते है। उन्होंने परविन भाकरी को मुबारकबाद दी और कहा कि परवीन ने गांव भांकरी का नाम रोशन किया है इससे अन्य युवाओ को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर गांव भांकरी में स्टेडियम बनवाया जायेगा जहां गांव के खिलाडी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे साथ ही उन्होंने कोच बी.एस.चपराना का भी आभार जताया जिन्होंने इतनी अच्छी टीम बनाकर फरीदाबाद को गौरव दिलवाया है। इस अवसर पर पूर्व महापौर डा. अतर सिंह ने कहा कि खिलाडी वही होता है जो कि खेल को खेल की भावना से खेलता है। उन्होंने कहा कि परवीन व उसकी टीम ने श्रीलंका में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता को 5-0 से विजयी प्राप्त करके फरीदाबाद व हरियाणा सहित गांव भांकरी का नाम रोशन किया है जिसके लिए यह पूरी टीम धन्यवाद की हकदार है। इस अवसर पर युवा संगठन फागना क्लब भांकरी के भाई सिकेन्द्रा पहलवान पार्षद उम्मीदवार वार्ड 16 ने अपने पूरे संगठन के साथ खिलाडियों का ढोल नगाडों से जोरदार स्वागत किया और कहा िक युवा संगठन परवीन जैसे खिलाडियों को आगे लाने का पूरा पूरा प्रयास करेगी और उनकी हर संभव मदद भी करेगी। इस अवसर पर सतीश (गुरूजी), अन्नु फागना, परवीन फौजी, जितेन्द्र फागना, संजय फोरमैन, सोनू फागना, सत्तन चौधरी, हितेश फागना, भाई सतीश ब्रिजमोहन, गौरव फागना, प्रकाश फागना, सुनील चौधरी, विक्रम फागना सहित अन्य संगठन के पदाधिकारियों ने परवीन व उनकी टीम का जोरदार स्वागत कर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।