फरीदाबाद। एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में नवरात्र महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव का आरम्भ छात्राओं ने नृत्य से किया इसके अन्र्तगत डाडिया और गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। छात्राओं ने खूब डाडिया खेला और सभी का मनोरंजन किया। छात्राओं ने रंग बिरंगे परंपरागत परिधानों से सजकर अनोखा समा बांधा। इस संस्थान को पूर्णतया परम्परागत रूप से सजाया गया था और अध्यापिकाओं ने भी छात्राओं के साथ मिलकर डाडिया का जमकर आनन्द लिया। इस कार्यक्रम का शुभांरभ वोकेशनल इस्ट्ीटयूट के प्रैसीडेंट बिजेन्द्र चौधरी, डायरेक्टर संजय चौधरी ने किया। इस अवसर पर संस्थान के सलाहकार पंचम भाटिया भी उपस्थित थे। छात्राओं को संबोधित करते हुए बिजेन्द्र चौधरी व संजय चौधरी ने कहा कि खजानी एक एजुकेशन सोसाईटी है जो महिलाओं के सशक्तीकरण की और अग्रसर है इस संस्था का प्रयास है कि समाज में आर्थिक रूप से अक्षम युवतियों को भी मंहगे प्रोफेशनल कोर्स करने का मौका मिल सके जिससे वह आत्मविश्वास के साथ ही आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें। उन्होनें कहा कि संस्थान का उद्ेश्य है कि छात्राओं का सही मार्ग दर्शन कराना,उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उनके अंदर नई चेतना का प्रचार करना ताकि वो दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें।