फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज फिर भाजपा सरकार के विकास पर हल्ला बोलते हुए कहा कि आज केंद्र-प्रदेश व नगर निगम में तीनों जगह भाजपा की सरकार है, लेकिन क्षेत्र में विकास कहीं नजर नहीं आ रहा। एक ओर केंद्रीय राज्यमंत्री अपने भाषण में फरीदाबाद के विकास के लिए 1200 करोड़ रुपए की बात करते है, जबकि धरातल पर जमीनी सच्चाई कुछ और बयां कर रही है। यह लोगों की समझ से परे है। उन्होंने नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सूर्या विहार का उदाहरण देते हुए कहा कि यह कालोनी मंत्री महोदय के सुपुत्र, जो नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर भी है, के क्षेत्र के अधीन आती है, लेकिन दुर्भागय है कि यहां के लोग कालोनी की दुर्दशा पर आंसू बहाने पर मजबूर है क्योंकि यह कालोनी आज सभी मूलभूत सुविधाओं से अछूती नजर आती है, इससे भाजपा के विकास का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब झूठ और जुमलों से काम नहीं चलने वाला क्योंकि जनता अब भाजपाईयों की हकीकत को जान चुकी है और आने वाले चुनावों में इसका वोट की चोट से करारा जवाब देकर सबक सिखाने का काम करेगी। श्री नागर आज अपने ‘चलो तिगांव की कालोनियों की ओर’ कार्यक्रम के तहत सेक्टर-91 स्थित सूर्या विहार में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक ललित नागर का स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया वहीं उन्हें कालोनी में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि कालोनी का इतना बुरा हाल है कि आज तक यहां सीवरेज तक नहीं डाली गई है वहीं कालोनी की सभी सडक़ें जर्जर हालत में है तथा गलियां कच्ची पड़ी है और नालियां नहीं होने के चलते पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा जो भी बिजली के खम्बों पर तार डाली गई है, वह बहुत ही निचाई पर है, जिससे आए दिन बिजली के करंट का खतरा बना रहता है। वहीं कालोनी में सर्दी में मौसम में भी पीने के पानी की विकराल समस्या है और लोगों को टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। इसके अलावा कालोनी में किसी भी सामूहिक आयोजन के लिए स्थान नहीं है, जहां पर लोग अपने शादी-ब्याह व दूसरे आयोजन कर सके इसलिए कालोनी में सामुदायिक केंद्र व पार्क बनवाया जाए। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वस्त किया कि इन सभी मांगों को लेकर वह जिला उपायुक्त को निर्देश देंगे वहीं उनक मांगों को विधानसभा सत्र में भी जोर-शोर से उठाया जाएगा। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार के विकास कार्याे की कलई खोलते हुए कहा कि भाजपाई केवल भाषणबाजी तक ही सीमित है, जबकि ये केवल उन्हीं कार्याे का उद्घाटन कर फीता काट रहे है, जो पूर्व की कांग्रेस सरकार में मंजूर हुए थे या शुरु करवाए गए थे इसलिए वह लोगों में भ्रामक प्रचार कर झूठी वाहवाही लूटने का काम न करे। श्री नागर ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपाईयों ने जनता के समक्ष अच्छे दिनों के लोक लुभावने वायदे कर वोट हथियाने का काम किया था, लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद जनता के अच्छे दिन तो नहीं आए, हां भाजपा सरकार में बैठे बड़े नेताओं के अच्छे दिन जरुर आ गए। गरीब आदमी आज बढ़ती महंगाई की चक्की में पिस रहा है। हालात ऐसे पैदा हो गए है कि आम गरीब जनता को आज दो जून की रोटी जुटाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा बरते जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये पर बोलते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपाईयों के दिन अब लद चुके है और यह सरकार में मात्र कुछ दिनों के ही मेहमान है क्योंकि तिगांव विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे प्रदेश की जनता आज बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी और सरकार बनते ही पहली कलम यह तिगांव क्षेत्र के गांव व कालोनियों का समुचित विकास किया जाएगा। इस मौके पर रामलखन यादव, जयकिशोर चौधरी, डॉ. परमानन्द, रिंकू झा, डॉ. योगेन्द्र, संजय ठाकुर, युद्धवीर झा, नवल किशोर, प्रमोद नागर, सुंदर नेता, शंकर नम्बरदार, अनीश प्रधान, डॉ. बाबु लाल रवि, विक्की चोपड़ा, अशोक शर्मा, अखिलेश शर्मा, रिजवान आजमी, अनिल चेची, मुकुटपाल चौधरी, प्रदीप धनकड़, मुशाफिर सिंह, राजकुमार शर्मा, अमरनाथ झा सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।