फरीदाबाद। नगर निगम में खुलेआम शराब पीने के आरोप में एक क्लर्क को निलंबित कर दिया गया। अन्य अनुबंध पर नौकरी कर रहे चार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। ठेकेदार को भी नोटिस भेजा जा चुका है। डीसी ने यह निर्णय एक राष्ट्रीय टीवी के रिर्र्पोटर द्वारा किए गए स्ट्रिग के बाद लिया। मामला 25 अक्टूबर का है, जब एक राष्ट्रीय टीवी के पत्रकार को शिकायत मिली कि देर रात नगर निगम के कुछ कर्मचारी प्रतिदिन सरेआम यहा शराब पीते है। शिकायत मिलने के बाद पत्रकार अपने कुछ अन्य साथियों के साथ स्ट्रिग के लिए वहा चले गए तथा स्ट्रिग में पाया गया कि निगम के आईटी सैल के क्लर्क अमित भटनागर तथा जेएनएनयूआरएस के तहत काम कर रहे क्लर्क सौरव, लेखाकन विभाग के क्लर्क लोकेश, चौकीदार नरेन्द्र और अमित वहा सरेआम शराब पी रहे थे। बाद में यह खबर चलने के बाद फरीदाबाद डीसी समीरपाल सरो ने संज्ञान लेकर ओल्ड फरीदाबाद के ज्वांट कमिश्रर को जांच सौंप दी। सभी बातो को मद्देनजर रखते हुए डीसी ने फैसला लेते हुए निगम के आईटी सैल के क्लर्क अमित भटनागर को निलंबित कर दिया तथा जेएनएनयूआरएस के तहत काम कर रहे क्लर्क सौरव, लेखाकन विभाग के क्लर्क लोकेश, चौकीदार नरेन्द्र और अमित को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। वही ठेकेदार सतवीर के खिलाफ कार्रवाही की बात भी कही जा रही है।