फरीदाबाद। विश्व हृ्दय दिवस के मौके पर सेक्टर-16 ए स्थित मैट्रो अस्पताल द्वारा एक निशुल्क हृद्रय जांच शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है। जहां सभी लोगों को हृदय सबधित बीमारी तथा उनके उपचार सहित इस बीमारी से बचने के उपाय भी बताए जायेगे। मौके पर विशेष तौर पर अस्पताल के संस्थापक फरीदाबाद डा.बंसल उपस्थित रहेगे। 29 सिंतम्बर को इस अवसर पर लोगों के लिए लगाए जा रहे निशुल्क हृदय जांच शिविर को प्रात: 10 से 2 बजे तक लगाया जायेगा।