पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने विधायक को ज्ञान दुरस्त करने की दी सलाह
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका के दावे को लेकर विधायक टेकचंद शर्मा एंव पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं। अभी हालफिलहाल में प्रकाशित एक खबर में पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत ने पृथला विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरवीर सिंह के सहयोग से क्षेत्र के करीब एक दर्जन मुख्य सडकों के लिए लगभग 4 करोड 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने की बात कही थी। उनका दावा था कि इस क्षेत्र के विकास के लिए वह समयानुसार अपने स्तर पर कुछ ना कुछ करते आ रहे है। विकास को लेकर पूर्व में भी नयनपाल रावत ने खबर के माध्यम से अपने दावों की पुष्ठि की थी। जबकि विधायक टेकचंद शर्मा से दूरभाष के माध्यम से इस दावे के बाबत जानकारी मांगी गई तो उन्होने पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत के दावों को एक सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना था कि क्षेत्र के विकास में केवल विधायक की सर्वाधिक भूमिका रहती है और विकास की राशि के मंजूरी में विधायक की सहमति को भी शामिल किया जाता हैं। विधायक ने बताया कि विधानसभा के चहुमुखी विकास के लिए उन्होने विधानसभा में भी काफी बार विभिन्न मुद्दो को उठाया हैं और अगर बात की जाए इस क्षेत्र के मुख्य सडकों के विकास के लिए अनुदान राशि की तो उन्होने इस मुद्दे को प्राथमिकता से विधानसभा के समक्ष लाकर पूर्व में इस बजट को पारित करवा लिया था। उन्होने यह भी बताया कि नयनपाल रावत जानबूझ कर अपनी राजनीतिक मंशा के तहत क्षेत्र की जनता को गुमराह कर नकली खबर के माध्यम से उन्हे भ्रमित कर रहे है जबकि यह तयशुदा है कि हरियाणा प्रदेश में जितने भी लोग विधानसभा चुनाव हार गए है वह कभी भी क्षेत्र के विकास के लिए उस क्षेत्र के विधायक की बगैर जानकारी के कोई बजट लेकर ही नही आ सकते। उनका यह भी कहना था कि जब विभिन्न मुख्य सडकों का उद्घाटन किया जाएगा तो जनता के समक्ष सच्चाई सामने आ जायेगी कि कौन जनता को गुमराह कर रहा हैं। साथ ही जब इस विषय पर पुन: भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत से भी दूरभाष से वार्ता की गई तो उन्होने कहा कि विधायक अपने ज्ञान में वृद्धि करे क्योकि अभी तक मुख्य सडकों के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरवीर सिंह के सहयोग से उनके द्वारा पृथला विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन मुख्य सडकों के लिए लगभग 4 करोड 50 लाख रूपये की जो राशि स्वीकृत की गई है अभी तक उनके ठेके भी नही छोडे गए है तो सडके बनने की तो दूर की बात हैं।