फरीदाबाद। पलवल में एमए इंग्लिश में टॉपर करने वाली पृथला की बहू विनीता तंवर का पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत ने उनके निवास पर जाकर गुलदस्ता भेंट करके स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर नयनपाल रावत ने कहा कि पृथला क्षेत्र की इस बहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एव मुख़्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के नारे को पूरी तरह से सार्थक करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि मोदी और मनोहर की सोच ने बेटियों का मान-सम्मान बढ़ाया है यही कारण है कि आज हमारी बहन, बेटियां व बहूएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज व देशहित में अपना योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख़्यमंत्री की सोच का ही परिणाम है कि पहली बार पंचायतों में पढी-लिखी बहू- बेटियां पंच-सरपंच बनी है और गांवों का समुचित विकास कर रही है, इससे लोगों की सोच में भी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि विनीता की इस उपलब्धि ने पृथला के साथ-साथ समूचे फरीदाबाद का नाम हरियाणा मे गौरवान्वित किया है और इसके लिए जहां उनके मां-बाप के साथ-साथ उसके पति, सास-ससुर भी सराहना के पात्र है, जिन्होंने पढ़ाई के प्रति उसकी उत्सकुता को बढावा दिया और इस बहू ने सबका सिर गर्व से ऊंचा कर दिखाया। गौरतलब है कि पलवल के सरस्वती कालेज से एमए इंग्लिश में विनीता ने फरीदाबाद-पलवल में टॉप किया है। विनीता भविष्य में आईएएस व आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। इस मौके पर इंद्राज तंवर, जयदेव तंवर, लूकरी सरपंच, धीरु तंवर, बिशन सिंह कमांडो, देवेन्द्र, अरविंद तंवर, हुकम दीक्षित, गजेंद्र सुनपेड़ सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।