युवा कांग्रेसी नेता ने उद्योगमंत्री पर लगाया लोगों को रोजगार न देने का आरोप
फरीदाबाद। छठ पूजा समिति खेड़ीपुल, ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा विशाल छठ पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें ओल्ड फरीदाबाद के साथ-साथ नहरपार व आसपास क्षेत्रों में रहने वाले हजारों पूर्वांचल, बिहार एवं यूपी में रहने वाले लोगों ने सूर्य को अध्र्य देकर छठ मैय्या का गुणगान किया। इस पूजा महोत्सव में युवा कांग्रेस फरीदाबाद के अध्यक्ष नितिन सिंगला ने शामिल होकर पूर्वांचल समाज के लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ पूर्ण रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नितिन सिंगला ने कहा कि भारतीय संस्कृति में छठ पूजा का विशेष स्थान है और छठ पूजा से समाज में जहां सुख-समृद्धि आती है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में भारी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग रहते है, इसके बावजूद उनके इस अह्म छठ पर्व को मनाने की बेहतर व्यवस्थाएं नहीं की गई है। कांग्रेस पार्टी ने सदैव पूर्वांचल समाज को सम्मान देने का काम किया है, जबकि भाजपा सरकार में पूर्वांचल समाज की घोर अनेदखी की जा रही है। आज हालात ऐसे है कि फरीदाबाद में पूर्वांचल समाज के इस मुख्य त्यौहार को मनाने के लिए बेहतर घाट तक उपलब्ध नहीं है, इससे साबित होता है कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। श्री सिंगला ने उद्योगमंत्री विपुल गोयल पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उद्योग मंत्रालय होने के बावजूद उन्होंने आज तक पूर्वांचल समाज के किसी भी व्यक्ति को रोजगार नहीं दिया बल्कि शहर की कई कंपनियों में छठ पूजा की छुट्टी नहीं थी, जब पूर्वांचल समाज के लोग छठ पूजा पर छुट्टी के लिए उनसे मिलने गए तो श्री गोयल ने उन्हें आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने मंच से पूर्वांचल समाज के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पूर्वांचल समाज के लोगों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा और छठ पूजा के लिए शहर में पक्के घाट बनवाए जाएंगे ताकि पूर्वांचल समाज के लोग इस त्यौहार को पूरे रीति-रिवाज के साथ मना सके। इस मौके पर बद्रीप्रसाद, दिलीप भारती, शैलेंद्र, राकेश कुमार, जनार्दन, राजू, युवा कांग्रेस के तिगांव विस अध्यक्ष अनिल चेची, अशोक सरपंच, दीपक डोबरियाल, धर्मेन्द्र लाम्बा, नीरज जाखड़, कपिल सिवाच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।