तिगांव में शुरू हुआ 15 दिवसीय योग साधना एवं एवं पारायण यज्ञ शिविर
फरीदाबाद। तिगांव के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा है कि योग साधना शिविर एवं पारायण यज्ञ हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और हमारे पूर्वज व ऋषि-मुनि इसी के द्वारा हर प्रकार की बीमारियों एवं विकारों से मुक्ति पाते थे। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में बेशक इंसान चांद पर पहुंच गया हो परंतु आज भी पारायण यज्ञ एवं योग साधना शिविरों का अपना अलग महत्व है। श्री नागर आज जैलदार चौपाल तिगांव में आयोजित सामवेद पारायण यज्ञ एवं योग शिविर के शुभारंभ अवसर बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। योग साधना शिविर के अवसर पर विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्वानों एवं संत-महात्मा ने आहुति डालकर समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के आयोजन जगत आर्य ने बताया कि आज से शुरू हुआ यह योग साधना शिविर 18 सितंबर तक जारी रहेगा, जिसके तहत प्रतिदिन सुबह 5 से 7 बजे व सायं साढे चार से साढे छह बजे तक अनाज मण्डी तिगांव में आसन, प्राणायाम, ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जबकि जैलदार चौपाल तिगांव में सुबह आठ से दस बजे एवं सायं तीन से चार बजे तक यज्ञ, प्रवचन,पठन-पाठन का आयोजन किया जाएगा। राजेश नागर ने कहा कि योग से जहां गंभीर से गंभीर बीमारियों पर काबू पाया जा रहा है वहीं योग निरोगी रहने का एक मूलमंत्र भी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पारायण यज्ञ जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में भी अपनी आहुति देनी चाहिए, इससे हमें सदबुद्धि व अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस शिविर का आयोजन पूज्य स्वामी चित्तेश्वरानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस अवसर पर सरपंच ताऊ महीपाल आर्य, रतीचंद आर्य, हरिचंद नागर, जिले सिंह थानेदार, धर्मराज नागर, पिताम्बर शर्मा, देवदत्त, सतबीर महाशय जी, मास्टर सत्यदेव, उमेद सरंपच भुआपुर, प्रेमचंद पहलवान, रघुबीर जैलदार, जयकिशन वर्मा मेम्बर पंचायत, अमन नागर, ईश्वर नागर, सूबेदार नत्थीराम, दाताराम, जगत आर्य, सुरेंद्र नागर, मास्टर गजराज, धर्मवीर आर्य सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।