फरीदाबाद। टेनिस पर बनने वाली हिन्दी फिल्म टेनिस बड़ीज़ की सूटिंग सैैैक्टर 21ए स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में हुई। दो दिवसीय सूटिंग में फिल्म की मुख्य कलाकार दक्षिता पटेल (अनुष्का), उसकी मां का रोल निभा रहीं फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता, अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल, पिता की भूमिका निभा रहे अभिनेता रनवीर शौरी, अभिनेत्री मधु आनंद चंढोक, अभिनेता हर्ष हंसराज सहित अनेक कलाकारों ने काम किया। इस फिल्म को चिल्ड्रन सोसाईटी ऑफ इण्डिया बना रही है, जो बच्चों के लिए टेनिस खेल पर आधारित है। फिल्म की स्टार कास्ट का स्कूल में पहुंचने पर एसपीएस की प्रिंसीपल डायरेक्टर डॉ. राधा नरूला व प्रिंसीपल रंजना शरण ने फूलों से स्वागत किया। शूटिंग में उपरोक्त कलाकारों के साथ स्कूल के बच्चे और अभिभावकों के भी कुछ दृष्य फिल्माए गए हैं। इस फिल्म में स्कूल के एनुअल डे का दृश्य फिल्माया गया है । फिल्म अभिनेत्री ने दिव्या दत्ता ने कहा उन्हें फरीदाबाद आकर अच्छा लगा। उन्होने बताया इस फिल्म के आगामी साल तक रिलीज होने की संभावना है।