फरीदाबाद(standar news/manoj bhardwaj)। हरियाणा सरकार द्वारा संपत्ति कर में ब्याज माफी छूट योजना के तहत निगम को 1 फरवरी 2017 से लेकर 28 मार्च 2017 तक 1229.2 लाख रूपए का संपत्ति कर के रूप में निगम को राजस्व प्राप्त हुआ है। 31 मार्च जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बकायेदार ब्याज माफी छूट योजना का लाभ उठाने के लिए नगर निगम फरीदाबाद के क्षेत्रीय कार्यालयों और विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए विषेष टैक्स कलैक्षन कैम्पों में अपना बकाया कर जमा करने के लिए प्रतिदिन आ रहे है।निगमायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा टैक्स में दी गई 25 प्रतिषत छूट के तहत आमजन ने 1 मार्च से लेकर 28 मार्च 2017 के अंतर्गत निगम के एनआईटी जोन- से 47.17 लाख, एनआईटी-जोन-2 से 63.72 और एनआईटी जोन-3 से 80.54 लाख संपत्ति कर जमा करवाया। इसके अतिरिक्त ओल्ड जोन-1 से 63.95, ओल्ड जोन-2 से 62.84 लाख रूपये संपत्ति कर की रिकवरी हुई। इसके अलावा बल्लबगढ़ जोन-1 से 39.26, बल्लबगढ़ जोन-2 से 20.41 लाख रूपये संपत्ति कर के रूप में निगम को राजस्व प्राप्त हुआ।निगमायुक्त ने बताया कि इसी तरह 1 फरवरी से लेकर 28 फरवरी 2017 (फरवरी माह) के अंतर्गत निगम के एनआईटी जोन-1 में 84.33 लाख, एनआईटी जोन-2 से 214.96 लाख, जोन-।।। से 135.28 लाख संपत्ति कर जमा करवाया। इसके अतिरिक्त ओल्ड जोन-1 से 152.87 और ओल्ड जोन-2 से 135.18 लाख रूप्ये की रिकवरी हुई। इसके अलावा बल्लबगढ़ जोन-1 और 2 से 72.35 लाख और 56.34 लाख रूपये का राजस्व निगम को मिला।निगमायुक्त सोनल गोयल सभी बकायेदारों से अपील की कि वे 31 मार्च 2017 तक सरकार द्वारा ब्याज माफी छूट योजना का लाभ उठाए और अपना टैक्स भरे। उन्होंने बताया कि जो नागरिक अपना संपत्ति कर कैषलेस के माध्यम से जमा करवा रहे है उन्हें निगम द्वारा 1 प्रतिषत की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 31 मार्च के बाद जिन बकायेदारों ने अपने टैक्स का भुगतान नहीं किया तो उन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही भी होगी इसलिए निगमायुक्त ने सभी बकायेदारों को समय से पहले अपना टैक्स निगम में जमा करवाने की अपील की है ताकि निगम के राजस्व में बढ़ोत्तरी के चलते सबके साथ से शहर का विकास हो सके।गौरतलब है कि निगमायुक्त द्वारा फरीदाबाद नगर निगम द्वारा अपनी कमजोर वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के मद्देनजर सरकार द्वारा दी गई इस छूट योजना के द्वारा अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त करने के लिए भरसक प्रयास किए गए है। निगम द्वारा शहर के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों व कार्यालयों पर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाकर नगर निगम के तीनों जोनों एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद व बल्लबगढ़ में ऑटो रिक्शा के माध्यम से मुनादी करवाकर, निगम की बेवसाइड, फेसबुक, केबल टी.वी., समाचार पत्रों के माध्यम से इस स्कीम का ब्यापक प्रचार प्रसार किया गया था।