‘
Faridabad(standard news on line news portal/manoj bhardwaj)सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में ३० अक्टूबर दिन सोमवार को टायकोंडो के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर जफ़र हुसैन अंसारी जी(पेट्रोल एंड मिनिरल्स यूनिवर्सिटी,सऊदी अरबिया) तथा सम्माननीय अतिथि श्री धर्मपाल भड़ाना, मुख्य निर्देशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येन्द्र भड़ाना जी थे| स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती देबजानी सेन गुप्ता जी ने अतिथिगण का अभिनन्दन करते हुए उनका स्वागत किया इसके उपरांत टायकोंडो के वियार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मार्शल आर्ट से सम्बंधित विविध प्रकार के एक्ट दिखाए और उनकी उपयोगिता भी बताई| इन एक्ट को देखकर सभी चकित हुए और विद्यार्थियों की प्रशंसा भी की | कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर जफ़र हुसैन अंसारी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा,”कि आज के बच्चे ही भारत के नवनिर्माण में सहायक बनेगें | इसलिए भारत को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए मार्शल आर्ट जैसी कला सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है |इस उपलक्ष्य में स्कूल के मुख्य निर्देशक व वरिष्ठ अधिवक्ता ने विद्यार्थियों तथा मार्शल आर्ट की कोच सुनीता खेरिया को शुभकामनाए देते हुए कहा ,”कि ये विद्यार्थी भारत को एक नई पहचान देकर एक नया भारत बनाने के लिए तैयार हो रहे हैं तथा ये आगे चलकर अपनी प्रतिभा और कला को श्रेष्ट बनाएँगे| उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए यह भी कहा,कि मार्शल आर्ट जैसी कला को सभी को सीखना व जानना चाहिए जिससे सभी अपनी रक्षा तथा दूसरों की रक्षा हेतु समर्थ हों| कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और स्कूल के मुख्य निर्देशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना जी ने विद्यार्थियों को मैडल देकर उनकी सराहना की और प्रोत्साहित किया| स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती देबजानी सेनगुप्ता जी ने अतिथि गण को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया |