फरीदाबाद। हरियाणा में ताइक्वांडो खिलाडिय़ों के बेहतर भविष्य और ताइक्वांडों को बढावा देने के लिए एन.एच.2 में स्टेट ताइक्वांडो एडोब कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हरियाणा में ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें ताइक्वांडों खिलाडिय़ों को आई कार्ड देने, ट्रेनिंग कैम्प आयोजित करने सहित ब्लैक बेल्ट सेमीनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में प्रदेश के लगभग 20 जिलों से आए प्रतिनिधियों एवं खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस मौके पर खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक सुंदर डेमो भी प्रस्तुत किया। बैठक में मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट फिरोज अहमद एवं कांग्रेसी नेता संजय सैफी ने आए हुए खिलाडिय़ों की हौसलाफजाई की और विश्वास दिलाया कि हरियाणा में ताइक्वांडों को बढ़ावा दिया जाएगा और इस बार भारत की टीम ओलम्पिक में क्वालिफाई करेगी। सैफी एवं फिरोज अहमद ने कहा कि राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में वो पूरी मदद करेंगे और कोशिश करेंगे कि सरकार से इन खिलाडिय़ों को प्रमोट करे। फिरोज अहमद ने कहा कि प्रदेश में इंडियन फैडरेशन ऑफ ताइक्वांडो के नाम पर चल रही गैर कानूनी संस्थाओं पर भी कानूनी रोक लगाई जाएगी, ताकि खिलाडिय़ों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। इस बैठक में सिरसा से रविन्द्र, महेन्द्रगढ़ से विनय भार्गव, रेवाड़ी से कर्मजीत, फतेहाबाद से प्रमोद कौशिक, जीन्द से अश्वनी, रोहतक से अशोक अकेला, कैथलसे संदीप वैद्य, शिव कुमार, कुरुक्षेत्र से संजय कत्याल, उदय चौहान, पंचकुला से पूनम, ज्ञानेन्द्र तिवारी, यमुनानगर से प्रभाकर शर्मा, करनाल से कपिल, सोनीपत से सुरेन्द्र सिंह, मेवात से शाहनवाज, गुडग़ांव से प्रिया एवं ताज मोहम्मद, भिवानी से ओमप्रकाश भार्गव, पलवल से ओमप्रकाश सैनी, झज्जर से सुरेन एवं सचिन तथा फरीदाबाद से सैयद फिरोज, सुबोध, अमित, संदीप थापा एवं उमेश कुमार सहित शमीम प्रधान, कांग्रेस के लोकसभा सचिव आसिफ सैफी विशेष रूप से मौजूद थे।