फरीदाबाद।फरीदाबाद ने स्वच्छता रैकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ऊंची उछाल मारी है। वह 379 पायदान से 88 वें स्थान पर पहुंच गया है। जिसके लिए निगमायुक्त सोनल गोयल धन्यवाद करते हुए कहा गया हैं कि फरीदाबाद को स्वच्छता रैकिंग के 88 वां स्थान दिलाने में समस्त निगम के अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों की मेहनत और लगन का नतीजा है। जिन्होंने दिन-रात एक करके स्वच्छता अभियान को सफल बनाया। इसी कड़ी में निगमायुक्त सोनल गोयल के आदेश पर शहर को गन्दगी मुक्त करने के किये गये संकल्प के तहत शनिवार को निगम के 40 वार्डों में सफाई अभियान चला। सफाई अभियान के दौरान छुटटी वाले दिन भी सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी दिन भर सडक़ पर सफाई करते हुए दिखाई दिए। आज नगर निगम के 1 से 40 वार्डों में निगम के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्याम सिंह की देखरेख में वार्ड नंबर-1 के सफाई निरीक्षक ब्रिज मोहन शर्मा ने अपनी टीम के साथ गांव झाड़सेंतली, वाल्मीकि मौहल्ला, वार्ड नंबर-2 के सफाई निरीक्षक श्री कमल सिंह, श्री हुक्म सिंह और बिजेन्द्र ने ने जवाहर कालोनी शिव मंदिर की गलियों, गांव मुजेसर बाबा हदय राम मंदिर के आसपास और नब्लू कालोनी की सभी गलियों में,वार्ड नंबर-3 के सफाई निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार ने संजय कालोनी, 33 फुट रोड तथा वार्ड नंबर-4 के सफाई निरीक्षक श्री आशीष ने सेक्टर-22बिजली बोर्ड से फव्वारा चौक तक, वार्ड-5 के सफाई निरीक्षक श्री राजेन्द्र ने पर्वतीय कालोनी 22 फुट रोड के साथ-पर्वतीय कालोनी चाचा चौक, जनता कालोनी बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा के साथ वाली गली और राम मंदिर वाली गलियों के साथ-साथ डबुआ कालोनी, कपड़ा कालोनी ई ब्लाक का डिवाइडिंग रोड पर सफाई अभियान चलाया। इसके अतिरिक्त वार्ड-9-10 व 11 के सफाई निरीक्षक श्री नरेन्द्र कीर, धर्मेन्द्र व निर्मल सिंह ने नंगला रोड भडाना चौक से के0डी0 स्कूल तथा डबुआ कालोनी सामुदायिक भवन वाला एरिया के साथ-साथ एन0एच 2 के ब्लाक में सफाई करवाई। इसके अतिरिक्त वार्ड-12 के सफाई निरीक्षक राजबीर, देवेन्द्र और जयपाल हंस ने एन0एच0 2, खत्री चौक से सब्जी मंडी के अलावा एसी नगर और एन.एच.-1 ई-ब्लाक पार्क में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाया। निगमायुक्त के आदेश पर स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वार्ड-13, 14 व 15 के सफाई निरीक्षकों देवेन्द्र डावर, अनिल, सुभाष, दीपचन्द, जगवीर सिह द्वारा एन.एच.-3 एल ब्लाक निहाल मौहल्ला, बी ब्लाक, बी.के. चौक से नीलम चौक तक नेहरू ग्राउंडसाईड तथा कोयले की टाल से मुल्ला होटल तक सफाई करवाई।इसके अलावा वार्ड नंबर- 16, 17, 18, 19 20, 21 तथा 22 के सफाई निरीक्षक श्री श्री बिशन स्वरूप तेवतिया, श्री विशाल, श्री जसराम, श्री गजराज नागर, श्री हरबीर, श्री राजेन्द्र दहिया, श्री वजीर और श्री नरेश द्वारा बडख़ल कालोनी, वार्ड नंबर-18, एसजीएम नगर, राधे-राधे चौक के सामने वाली गलियां, सेक्टर-46, पाकेट नंबर-200, 250, 300 के साथ-साथ गांधी कालोनी से हाजरी अंडरव्रिज से 2 नंबर टयूबवैल, संत नगर एरिया, सेक्टर-21 डी हाउसिंग बोर्ड कालोनी, दिल्ली चैक पोस्ट से मानव रचना तथा सेक्टर-37 शिवालिक अस्पताल के साथ वाला पार्क, ग्रीन पार्क, अशोक पार्ट-3 के साथ-साथ सेक्टर-35 गांधी पार्क और उसके आसपास का क्षेत्र के कोने से गंदगी हटाकर सफाई अभियान चलाया। इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर-23,24, 25,26, 27, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34 में सफाई निरीक्षक श्री अनिल राणा, श्री देवी सिंह, श्री सतीश, श्री सुधीर, श्री संजीव, श्री विरेन्द्र, श्री सुंदर, श्री मदन, श्री दीपचंद, श्री शिव कुमार, श्री राकेश, श्री महेश, श्री जयपाल, श्री सुनील, श्री राजेश ने केशव वाटिका के पास वाला पार्क सूर्या नगर फेज-1, सेक्टर-30 पुलिस लाईन के अंदर का पार्क, नहरपार खेड़ी पूल से बीकानेर की दुकान तक, रामायण पार्क सेक्टर-29 महाराणा प्रताप पार्क कालोनी, बाल्मीकि पार्क सेक्टर-18 के साथ-साथ सेक्टर-19 तालाब पार्क व फरीद पार्क, अंबेडकर पार्क, सुमित गौड वाली मार्केट का पार्क सेक्टर-16, सेक्टर-14, सेक्टर-15ए, सेक्टर-11 व मकान नंबर-63 के सामने ए ब्लाक, सूरदास पार्क सेक्टर-8 व सीही गांव के मैन नाले पर विशेष सफाई करवाई गई।इसके अलावा वार्ड नंबर-35, 36, 37, 38, 39 और 40 के सफाई निरीक्षकों श्री सुन्दर, श्री राजू, श्री हरिओम, श्री जगदीश, श्री प्रवीन, श्री शिवराज, श्री सुरेश, श्री प्रकाश, श्री रनवीर, तथा श्री विरेन्द्र, श्री विनोद, श्री श्यामवीर और श्री अजीत की टीम ने निगम अधिकारियों के आदेश के अनुसार बल्लबगगढ़ पेट्रोल पम्प रोड, पुलिस चौकी व बाल्मीकि वाला रोड के साथ-साथ भाटिया कालोनी, भगत सिंह कालोनी, पूर्वी चावला कालोनी, महावीर कालोनी, भीमदास बूस्टिंग से 24 फुट रोड, जीटी रोड, मोहना चुंगी, यादव डेयरी, मोहना रोड आनंद बेकरी के साथ-साथ कमल पूर्व पार्षद वाली गलियों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया और जगह-जगह गंदगी के ढेरों को उठाकर साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया गया।सफाई अभियान के दौरान स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्याम सिंह ने नगर निगम के 40 वार्डों में सफाई अभियान की सफलता के लिए सफाई कर्मचारियों को शबाशी देते हुए उम्मीद जाहिर की कि स्वच्छ फरीदाबाद-स्वस्थ फरीदाबाद के नारे को सार्थक करने के लिए कर्मचारी इसी तरह मेहनत करते रहेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज के इस अभियान से शहर की जनता को निश्चित तौर पर काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि शहर को गंदगी मुक्त करना नगर निगम प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसमें जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।