NEW DELHI(Standard news on line news portal/Manoj Bhardwaj).. 38 वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर IITF इस बार पहले के मुकाबले काफी छोटे स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. ट्रेड फेयर 14 नवंबर से 27 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस बार अफगानिस्तान सहयोगी देश, नेपाल फोकस देश और झारखंड फोकस राज्य है.इस बार देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार की थीम रूरल इंटरप्राइजेज इन इंडिया रखी गई है. वहीं आईटीपीओ के महाप्रबंधक हेमा मैति ने कहा की निर्माण कार्य के चलते इस बार 25-30 हज़ार दर्शक होने पर ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. साथ ही एंट्री टिकट ऑनलाइन और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को छोड़कर बाकी सभी मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध रहेंगे.
कन्वेंशन सेंटर का हो रहा निर्माण
इस बार इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के चलते महज एक चौथाई हिस्से में ही ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है. सीमित जगह होने के बावजूद सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस मेले में हिस्सा ले रहे हैं. इस मेले में भारतीय और विदेशी कंपनियों को मिलाकर करीब 800 कंपनियां भाग ले रही हैं.
बहुत से देश ले रहे हिस्सा
चीन, हांगकांग, केन्या, मयांमार, नीदरलैंड्स, साउथ कोरिया, थाईलैंड, तुर्की, ट्यूनीशिया, यूनाइटेड किंगडम, USA, और संयुक्त अरब 38वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भाग ले रहे हैं. इन देशों की प्रदर्शिनी हॉल नंबर 9 और 10 में देखी जा सकेगी.
प्रदर्शिनी के बारे में जानकारी
सरकारी कंपनी की प्रदर्शनी हॉल नंबर 7 मे लगेगी, कॉस्मेटिक, हेल्थ इलेक्ट्रॉनिक, किचन इक्विपमेंट, कंप्यूटर, मोबाइल और खाद्य पदार्थ की प्रदर्शिनी हॉल नंबर 11 में. हॉल नंबर 12 और 12A में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी.
कहां से मिलेगा प्रवेश टिकट . प्रगति मैदान में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से प्रवेश के लिए गेट नंबर 1, 8 और 10 रखे गए हैं. वहीं वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग को गेट नंबर 1 से प्रवेश करना होगा. दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस बार भी मेले में
निशुल्क प्रवेश मिलेगा.
ऑनलाइन भी ले सकते हैं टिकट
मेले का टिकट ऑनलाइन भी लिया जा सकता है, इसके अलावा प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के अलावा सभी मेट्रो स्टेशन पर टिकट मिलेंगे. पार्किंग की व्यवस्था भैरो मार्ग पर की गई है. ये पार्किंग निशुल्क नहीं है. मेले में दर्शक सुबह 9:30 बजे से 7:30 बजे तक प्रवेश पा सकेंगे.