फरीदाबाद। अखिल भारतीय युवा शंक्ति संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील राठौर का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कु. उमेश भाटी के सराय कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर यश प्रताप, दीपू चौहान, लोकेश भदोरिया, शरद शर्मा, बंटी, मनोज, रामनिवास आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सुनील राठौर ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में समाज के हर व्यक्ति को अपनी अहम भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहाकि समाज आगे बढ़ेगा तो ही हम आगे बडेंगे। इसीलिए समाज को आगे लाओ और उसे मजबूत बनाओ। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुँ. उमेश भाटी ने कहा कि समाज की उन्नति सबसे जरूरी है और जो व्यक्ति अपने समाज का हित लेकर चलेगा वह सदैव जीवन में सफल होगा क्योकि दुख सुख में सबसे पहले समाज ही आगे आता है इसीलिए हम सभी को एकजुट रहते हुए समाज को मजबूत बनाना है ताकि कोई बाहरी समाज व व्यक्ति हम पर हावी ना हो पाये और हमारी एकता को तोड़ ना पाये। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश भाटी ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के उपस्थित अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील राठौर का पगडी पहनाकर व महाराणा प्रताप का चित्र देकर सम्मानित किया।