फरीदाबाद। आगामी 5 जून को घोषित जाट आरक्षण आन्दोलन के प्रदर्शन के दौरान जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने व आम जानमाल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त चन्द्रशेखर ने लघु सचिवालय सैक्टर-12 की छठी मंजिल पर स्थित जिला प्रशासन के कान्फ्रैंस हाल में जिला के सभी सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगमायुक्त डा0 आदित्य दहिया, हुडा प्रशासक डा0 प्रियंका सोनी, फरीदाबाद के एसडीएम महाबीर प्रसाद, बल्लबगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता, जीएम रोड़वेज रीगन कुमार, आरटीए सचिव भारत भूषण, नगर निगम के संयुक्तायुक्त अमरदीप जैन व मनदीप कौर, हुडा के सम्पदा अधिकारी राजेश कुमार, प्रशिक्षणाधीन आईपीएस अधिकारी आस्था मोदी व लोकेन्द्र सिंह तथा डीसीपी सैन्ट्रल विरेन्द्र विज प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्री चन्द्रशेखर इस सम्बन्ध में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसी सम्भावित परिस्थितियों में सुदृढ़ कानून व्यवस्था, सतर्कता व अच्छे माहौल के बल पर ही नियंंत्रण कायम रहता है। सभी अधिकारी जिले में गत फरवरी माह के दौरान हुए इस प्रकार के आन्दोलन के समय हासिल किए गए सफल अनुभव को प्रयोग करते हुए रणनीति बनाएं ताकि असामाजिक व शरारती तत्व जिले में हिंसक व आगजनी किस्म की घटनाओं को अंजाम देने का दु:साहस करने की हिम्मत न जुटा सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरे जिले में पुलिस थानानुसार डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे जोकि वाकी-टाकी सैटों के जरिए परस्पर कनैक्ट रहेंगे। लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें), नगर निगम, जनस्वास्थ्य, बिजली वितरण निगम, पुलिस, होम गार्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, रेलवे, मैट्रो रेल सेवा, रोड़वेज एवं परिवहन तथा उद्योग विभाग आदि सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपनी सभी प्रकार की जन सेवाओं को प्रदर्शनकारियों की करतूतों की वजह से बाधित न होने दे और कानून को हाथ में लेने की हिमाकत करने वाले शरारती लोगों के साथ सख्ती से निपटते हुए उन्हें तुरन्त काबू करें। उपायुक्त ने कहा कि लघु सचिवालय के प्रथम तल पर कमरा नम्बर 101 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की तर्ज पर भी दंगा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इसमें कई सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तीन-तीन की तादाद में आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में चौबीसों घंटे डयूटी पर तैनात रहेंगे। बैठक में जिला वन अधिकारी रंजीता एम.एच., जिला सिविल सर्जन डा0 गुलशन अरोड़ा, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव मेजर आर. के. शर्मा, डीसीपी बल्लबगढ़ भूपेन्द्र, सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र चौहान, जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक अनिल चौधरी, डबुआ एयर फोर्स स्टेशन के स्क्वार्डन लीडर राजेश शर्मा, सिविल डिफैंस चीफ वार्डन डा0 एम.पी. सिंह, हुडा के अधीक्षण अभियन्ता ए.के. गुलाटी व उपायुक्त कार्यालय अधीक्षक युधिष्ठर कुमार सहित जिला के सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।