फरीदाबाद। नगर निगम के आर्किटेक्चरल कंसल्टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ओ के भारद्वाज क नेतृत्व में नवनियुक्त नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल का बुके देकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ओ के भारद्वाज के साथ राज सिंह, अशोक शर्मा, मौर्या, अनिल भारद्वाज, शिखा गोयल, सुनील अधाना, नुक्ति सहित अन्य आर्किटेक्ट भी मौजूद रहे। स्वागत समारोह के उपरांत औपचारिक बातचीत में निगम कमिश्नर सोनल गोयल ने कहा कि यदि कोई आप लोगों की समस्या है, तो आप उससे मुझे अवगत करा सकते हैं। कमिश्नर ने कहा कि उनके ऊपर फरीदाबाद नगर निगम की बहुत सी जिम्मेदारियां हैं, जिन्हें सफलतापूर्वक निभाने का जिम्मा उन्हें सौंपा गया है और वह इन समस्याओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगी।फोटो केप्शन : नवनियुक्त नगर निगम कमिश्नर को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए आर्किटेक्चरल कंसल्टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी।