फरीदाबाद। भारतीय वाल्वस प्रा0 लिमिटेड के निदेशक गौतम मल्होत्रा को यंग इंजीनियर अवार्ड 2016 से सम्मानित किया गया है। श्री गौतम मल्होत्रा को यह अवार्ड इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स इंडिया फरीदाबाद लोकल सैंटर द्वारा मनाए गए 49 वें इंजीनियर दिवस समारोह में उनकी विशेष उपलधयों व इंजीनियरिंग क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया।श्री मल्होत्रा द्वारा इंजीनियरिंग क्षेत्र में नये प्रयोगों की जहां सराहना की गई वहीं उन नये प्रोडट्स की डेवलपमैंट के लिये उन्हें विशेष रूप से समानित किया गया जिससे चीन से मंगाए जा रहे उत्पाद को भारत में डेवलप करने की प्रक्रिया को बल मिला तथा मेक इन इंडिया प्रोजैट में भारतीय वाल्वस प्रा0 लिमिटेड द्वारा अपना योगदान प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है श्री गौतम मल्होत्रा औद्योगिक गतिविधियों में तत्पर एवं डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा के सुपुत्र हैं और उनकी कंपनी वर्तमान में हाई प्रैशर गैस सिलैण्डरर्स बाल्वस के निर्माण व बिक्री में कार्यरत हैं। कंपनी एमएसएमई डेवलपमैैंट एक्ट 2016 के तहत पंजीकृत है व आईएसओ ९००१ सर्टिफाईड संस्थान है। श्री गौतम मल्होत्रा के नेतृत्व में संस्थान द्वारा भारत ब्रांड के नाम से उत्पादन किया जा रहा है। उत्पादन में गुणवत्ता और इसकी कम कीमत भारतीय बाल्व का लक्ष्य रहा है। यही नहीं संस्थान लंबे समय तक जीरो एक्सीडेंट के लिये स्टेट सेफटी अवार्ड तथा लाईट इंजीनियरिंग कैटागिरी के रूप में विशेष पहचान बनाए हुए है। संस्थान के निदेशक श्री जे पी मल्होत्रा जोकि हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी के चेयरमैन भी हैं के अनुसार गुणवत्ता और लागत में कमी तथा उपभोक्ता की पूर्ण संतुष्टि के सिद्धांत पर संस्थान कार्यरत है।इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स इंडिया द्वारा आयोजित यंग इंजीनियर्स अवार्ड २०१६ तीन अन्य युवा इंजीनियर्र्र्स को प्रदान किया गया जबकि एमीनेंंट इंजीनियर अवार्ड २०१६ श्री अरूण जिंदल को प्रदान किया गया। इधर आईएमटी एसोसिएशन के प्रधान पीजेएस सरना, श्री सुभाष चंद्र ने श्री गौतम मल्होत्रा को मिले अवार्ड पर बधाई देते कहा है कि यह वास्तव में मेक इन इंडिया प्रोजैक्ट में सक्रिय भागीदारी का परिचायक है। अवार्ड सेरामनी में फैडरेशन के चेयरमैन जे पी सिंह सचिव सुशील बजाज सहित सर्वश्री के के नरूला, डा0 एम के सोनी मानव रचना, डा0 अरविंद गुप्ता, डा0 प्रदीप डिमरी वाईएमसीए, डा0 बलराज जोशी निदेशक एनएचपीसी, वी के तलवार, कनर्ल साहनी, प्रदीप मल्लाह, एस एस प्रसाद लिंग्याज की उपस्थ्तिि उल्लेखनीय रही।