फरीदाबाद(Manoj bhardwaj/standard news) । ओल्ड के बाजार में सिर्फ और सिर्फ केसरिया कैप दिख रही थीं। ढोल की थाप और बीजेपी-बीजेपी के नारों के बीच जब वार्ड नंबर 30 के बीजेपी प्रत्याशी सुभाष आहूजा का जुलूस ओल्ड फरीदाबाद के बाजार से गुजरा तो पूरा माहौल एक तरफा हो गया। हर जात, हर बिरादरी, हर कौम, हर मजहब के लोग इस जुलूस का हिस्सा थे। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर श्री विपुल गोयल, पूर्व मंत्री व विधायक इंडरी करण देव कंबोज, विधायक थानेसर सुभाष सुधा ने ाी सुभाष ने आहूजा के साथ इस रोड शो में बाजार में वोट और समर्थन मांग रहे थे। भूमि सुधार आयोग के चेयरमैन अजय गौड़, मार्केट कमेटी के चेयरमैन पं. मुकेश शास्त्री, चेयरमैन जिला परिषद् विनोद चौधरी, देवेंद्र चौधरी डॉ. सुरेंद्र दत्ता, सुरेंद्र शर्मा बबली, प्रवेश मेहता, पूर्व उप महापौर बसंत विरमानी, पूर्व पार्षद सोम मल्होत्रा ने भी सुभाष आहूजा के लिए वोट मांगे। इस शो में लोकप्रिय पंजाबी गायक हंसराज हंस ने भी सुभाष आहूजा के लिए वोट मांगे। शो में बड़ी तादाद में गोपी कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, बाड़ मोहल्ले, भीम बस्ती, बाल्मिकी बस्ती, सैय्यदवाड़ा, ठाकुरवाड़ा, सैनी मौहल्ले के भी लोगों ने हिस्सा लिया। रोड शो में शामिल प्रमुख लोगों में सर्वेश गुप्ता, अमन गोयल, अशोक गोयल, ब्रह्मप्रकाश गोयल, हर्ष मणि गोयल, राजू गुप्ता गोपाल मेडिकल वाले, दीपक कपित, पल्ले सुनार, बोधराज वर्मा, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन सर्वेश गोयल, राजकुमार गोयल, इब्राहिम खान, सुमित मित्तल, अजय गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, किशन पहलवान, सोनी पाराशर, विनय पाराशर, पवन शास्त्री, राकेश शास्त्री, हरीश शर्मा, विनीत भारद्वाज, रवि शर्मा, अनीता पाराशर, पंडित राजकुमार राज, मनोज पाराशर, ठाकुर किशन, संजय ठाकुर, छज्ज्न ठाकुर, सूरजपाल ठाकुर, ठा. हप्पू, ठा. विजय, ठा.शीशपाल, पवन ठाकुर, जीतू ठाकुर, प्रीतपाल सिंह, दलजीत सिंह गुरुद्वारा प्रधान, रतन सिंह महासचिव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी राजा गार्डन, सुरेंद्र सिंह, इकबाल सिंह, विर्दी, आजाद सिंह, निर्मल सिंह, बशीरखान, सलीम कुरैशी, इब्राहिम खान सदर ओल्ड फरीदाबाद मस्जिद, बंसी लाल बाल्मिकी, देशराज बाल्मिकी, भीम बस्ति से महेंद्र, रामजीलाल, लक्षमण पहलवान, प्रेम सैनी, कमल सैनी, महेंद्र सैनी, कल्याण सैनी, बलबीर सैनी, मदन सैनी, फूल सिंह सैनी, हरिया सैनी, राजेश अरोड़ा, आर.के.चिलाना, वासुदेव सलूजा, यशपाल बब्बर, तिलक अरोड़ा, पवन डाबर , मास्टर हुकम चंद, दीवान गांधी, जयकिशन, पप्पू वर्मा, पवन खन्ना, शंटी मल्होत्रा, अशोक धींगड़ा, देंवेंद्र गिरधर मेहंदीवाले व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी आहूजा के लिए वोट मांगे।