फरीदाबाद(मनोज भारद्वाज/विशेष रिर्पोट..)। नगर निगम पार्षद चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में समाप्ति की और जा पहुचा। इस बार यह चुनाव वर्चस्व की जंग से जोड कर आसानी से देख जा सकता था। बडख़ल विधानसभा में अपने आप में नगर निगम चुनाव सर्वोच्य बन गया और पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप एंव संसदीय सचिव सीमा त्रिखा की साख से चुनाव को जोड कर देखा जाने लगा। देखा जाना भी लाजिमी था क्योकि इस बार दोनो ने अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगा दिया। हालात चाहे जो भी हो किसी ने उम्मीदवारों के लिए प्रचार में कोई कसर नही छोडी क्योकि इस बार का यह निगम चुनाव पूर्व मंत्री एंव संसदीय सचिव के लिए बडख़ल विधानसभा में अपने भविष्य तय करने का आधार था। हो भी क्यो ना हो क्योकि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर में बीजेपी से संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने राजनीति के दिग्गज पूर्व केबिनट मंत्री महेन्द्र प्रताप को पटकनी देकर काफी अंतर से बडख़ल विधानसभा में जीत दर्ज करवाई थी वह अनुमानित सख्या से काफी गुना अधिक थी। माना जा रहा था कि पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप के गढ़ माने जाने वाले बडख़ल विधानसभा में उनकी पराजय असंभव है पर विगत् विधानसभा चुनाव में उनकी जीत ने यह तो साबित कर दिया कि असंभव को संभव भी किया जा सकता हैं। समय बीता और काफी वक्त निकलने के बाद भी क्षेत्र के भीतर विकास की दर जनता की कसौटी पर खरी साबित नही हो पाई और जनता ने अपनी समस्या को लेकर घेराव शुरू कर दिया। दबी जुबान से चर्चा होने लगी कि मोदी लहर में जीत दर्ज करवाने वाली संसदीय सचिव शायद आगामी चुनाव में वह करिश्माई जादू नही कर पायेगी जो कि विगत् चुनाव में उन्होने कर दिखाया था। अब बात की जाए तो वर्तमान स्थिती कि तो इसमें कोई दो राय नही है कि निगम पार्षद का यह चुनाव दोनो के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की रणभूमि का आधार बन चुकी थी और दोनो की साख चुनाव से जुड गई।े इसमें कोई राय नही है कि इस वक्त उम्मीदवारों की जीत ही दोनो राजनेताओं के निकट भविष्य की राजनीति तय करेगी इसलिए दोनो ने अपने उम्मीदवारो की जीत के लिए अपना सभी कुछ दाव पर लगा दिया हैं। शायद विग्त विधानसभा चुनावों में दोनो नेताओं को इतनी मशक्कत नही करनी पडी होगी जो इस पार्षद चुनाव में देखने को मिली। खैर परिणाम जो भी हो पर यह तो तयशुदा है कि वर्चस्व की यह जंग निर्धारित करेगी कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का परचम कौन लहरायेगा।
्