फरीदाबाद। पूर्व विधायक स्व कुंदन लाल भाटिया की धर्मपत्नी स्व कांता भाटिया;झाई जीद्ध की पुण्यतिथि पर षहर के लोगों ने उन्हें श्रदृघांजलि दी। इस मौके पर उनके पुत्र व पूर्व विधायक चंदर भाटिया के निवास पर षबद कीर्तन का आयोजन किया गया। झाई जी को श्रदृधांजलि देते हुए षहर के गणमान्य लोगों ने कहा कि स्व कांता भाटिया ने सदैव भाटिया परिवार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चली हैं। स्वर्गीय श्रीमती कांता भाटिया धर्मपत्नी स्वण् कुंदन लाल भाटिया का जीवन शुरू से ही संघर्षशील रहा। झाई जी परिवार की तरक्की की अहम इमारत थी। राजनीति में उनका काफी दबदबा रहा। वह कंधे से कंधा मिलाकर परिवार के हर सामाजिकए राजनीतिक व धार्मिक कार्यो में स्वण् कुंदन लाल भाटिया से लेकर अपने जीवन के आखिरी क्षणों तक कार्य करती रही। वह समाज की सेवा के लिए कई बार जेल भी गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री एसी चैधरी, ष्याम सुंदर कपूर, गुलषन भाटिया, पूर्व पार्शद राजेष भाटिया, योगेष ढींगडा, नरेष गोसाई, राजेष तंवर, इंद्रजीत सिंह सब्बरवाल, पीर जगन्नाथ, षक्तिसेवा दल के प्रधान मोहन लाल अरोडा, जनता रामलीला कमेटी के प्रधान मानक चंद भाटिया, पाली क्रेषर जोन के प्रधान धर्मवीर भडाना, बलविंद्र खत्री, संदीप रीटा कौर, महेंद्र नागपाल, सोमनाथ ग्रोवर, गुरूद्वारा पोथीमाला के प्रधान अषोक खत्री, जवाहर कालोनी मार्केट एसोसिएषन के प्रधान नीरज भाटिया, क्राउन ग्रुप के निदेषक आरएस गांधी, वरिश्ठ पत्रकार जगन्नाथ गौतम, प्रिया बब्बर, चंदर बब्बर, सरदार उजागर सिंह, राधेष्याम भाटिया, आफताब खान, प्रमोद मेंहदीरत्ता, षिव षंकर सेवा दल से रामस्वरूप विरमानी सहित षहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।