फरीदाबाद। सरकार द्वारा संपत्ति कर में ब्याज व कर माफी योजना के अन्तिम दिनों में नगर निगम फरीदाबाद के क्षेत्रीय कार्यालयों में अपना कर जमा कराने के लिए बकायादारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज 27 फरवरी 2017 को निगम के तीनों जोनों के क्षेत्रीय कार्यालयों में दो करोड़ रूपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा इसी अवधि के दौरान गत वर्ष लगभग 4 करोड़ रूपए का संपत्ति कर प्राप्त हुआ था जबकि इस वर्ष एक फरवरी से लेकर अब तक लगभग 10 करोड़ रूपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हो चुका है। समाचार प्राप्त होने तक निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों में सम्बन्धित कर्मचारियों द्वारा बकायादारों के कर की राषि प्राप्त की जा रही है जिससे राजस्व का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल द्वारा सभी बकायादारों से यह अपील की गई है कि वे इस ब्याज माफी योजना अधिक से अधिक लाभ उठाए क्योंकि इस योजना की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2017 है। जिला प्रषासन द्वारा 28 फरवरी को हुडा कन्वेंषन हॉॅल सेक्टर 12 में कैषलैस ऑनलाईन ट्रांजेक्षन को बढ़ावा देने के लिए डीजी धन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में भी संपत्ति, पानी व सीवरेज कर के साथ साथ जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की फीस ऑनलाईन स्वीकार की जाएगी। इस ऑनलाईन भुगतान पर सरकार द्वारा एक प्रतिषत की अतिरिक्त छूट देने का निर्णय लिया गया है। निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने आम जनता से यह भी अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कैषलैस ऑनलाईन संपत्ति कर जमा करवाकर इस एक प्रतिषत की अतिरिक्त छूट का लाभ उठाएं।