पुलिस आयुक्त लेगे उचित संज्ञान,एसएचओं ने मानी अपनी गल्ती
फरीदाबाद। तिगांव पुलिस थाने के एसएचओं द्वारा शहर के एक नागरिक से फोन पर असभ्य भाषा का इस्तेमाल मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है । पुलिस आयुक्त असभ्य भाषा के मामले में उचित संज्ञान लेगे। एचएचओं ने भी अपनी गल्ती मान ली है। मामला जमीन से जुडा हुआ था जिसमें तिगांव के एचएचओं इस विवाद से संबधित एक व्यक्ति को फोने पर थाने आने की बात कह रह थे जिसे लेकर सामने वाले ने बताया कि वह जल्दी ही थाने आकर इस मामले से संबधित सभी कागज दिखा देगा क्योकि वह जमीन का वास्तिवक मालिक है तथा यह मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा है। इस बात को सुनकर एचएचओं तिगांव भीम ङ्क्षसह भडक गए और फोन पर ही असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच करनी शुरू कर दी तथा अंतिम चेतावनी भी दे डाली। इस बारे में जब एचएचओ भीम ङ्क्षसह से बात हुई तो उन्होने माना कि असभ्य भाषा वाली बात को वह स्वीकार करते है तथा इस बाबत विभागीय जांच उनके उपर बैठाई गई है। उन्होने बताया कि जिस व्यक्ति को वह फोन कर रहे थे उसके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है तथा अब जमीन का यह मुद्दा भी निपट गया है। इस असभ्य भाषा के ऑडियो के सर्दभ में जब पुलिस आयुक्त से बात की गई तो उन्होने बताया कि वह इस बाबत वह उचित संज्ञान लेगे तथा दोषी पाए जाने पर एचएचओं भीम सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाही भी करेगे।