फरीदाबाद। पुलिस मुठभेड में हरिया गैंग का एक बदमाश मारा गया जबकि अन्य फरार होने में कामयाब हो गए। मारा गया बदमाश फरीदाबाद का एक गांव का रहने वाला है। यह बदमाश काफी राज्य के लिए सिरदर्द का सबब बना हुआ था। बताया गया है कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी क हरिया गैंग का कुख्यता बदमाश अरूण गुर्जर जो कि फरीदाबाद के भैसरावली गांव का रहने वाला है वो उसके अन्य साथी राजस्थान में एक वारदात कर फरीदाबाद में घूम रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उस जगह से सभी मुजरिमों का पीछा शुरू कर दिया जो उनकी जानकारी में था। बहवलपुर के पास एक पेट्रोल पंप पर अरूण गुर्जर को पुलिस ने घेर लिया और एनकाऊँटर में मार गिराया जबकि अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस एनकाऊँटर में अरूण गुर्जर के सिर पर गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिली है कि इस एनकाऊँटर को राजस्थान सहित यूपी व हरियाणा पुलिस के सयुक्त प्रयास द्वारा अंजाम दिया गया था परन्तु फरीदाबाद पुलिस का दावा है कि यह बदमाश क्राईम ब्रांच व एस.एच.ओ तिगांव वरूण कुमार ने ढेर किया है। एसएसओ वरूण कुमार के पास क्राईम बांच का अतिरिक्त चार्ज भी है। वही दूसरी तरफ अलवर पुलिस की ओर से यह बताया जा रहा है कि जिलें में एक ज्वैलस की दुकान में लूटपाट के आरोपी अरूण गुर्जर व हरिया बदमाश को हरियाणा,उत्तरप्रदेश एंव राजस्थान पुलिस ने सयुक्त रूप से विशेष अभियान के तहत ढेर किया है। उल्लेखनीय है कि इस एनकाऊँटर का क्षेय तीनो राज्यो की पुलिस ले रही है जबकि फरीदाबाद पुलिस इस मामले में अपनी पीठ थपथपा रही है।