फरीदाबाद। भारत सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के समर्थन में जो अधयादेश पारित किया है, उसके विरोध में आज देशभर में शान्ति मार्च निकाला गया एवं विरोध प्रदर्शन किए गए। इसी कड़ी में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने फरीदाबाद में एससी/एसटी एक्ट का विरोध किया। ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने भाजपा सरकार के फैसले को सरासर गलत बताते हुए कहा कि ये फैसला किसी के लिए भी ठीक नही है या तो कानून रद्द हो या जो आदेश माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिया है उसकी पालना हो। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेशों में कहा था कि एसएसी/एसटी में जांच के बाद ही गिरफ्तारी होगी। यानि कि अगर जुल्म साबित होता है, तो ही एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तारी की जा सकेगी। इसमें कुछ भी गलत नहीं है और पूरी तरह न्यायसंगत है। क्योंकि किसी को झूठे इल्जाम में फंसाना गलत है और अगर पुलिस इंक्वायरी करती है और दोषी पाया जाता है तो गिरफ्तारी की जानी चाहिए। बबली ने कहा कि भारत के संविधान में किसी भी कानून में यह नहीं लिखा कि निर्दोषों को सजा दो, फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केन्द्र सरकार ने एससी/एसटी एक्ट लाकर यह दिखा दिया है कि यह केवल वोट की राजनीति के चलते किया गया है। इस अवसर पं एल आर शर्मा, पं कृष्ण कान्त, पं मोहित, पं देवराज, पं तेजपाल, पं प्रेमचंद गौड, पं राकेश वत्स, पं अशवनी, पं देव कौशिक, पं हरजिन्दर, पंं गंगा राम शास्त्री, किशोर शर्मा, हरजिन्दर शर्मा, लखन शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।