फरीदाबाद । लिग्ंयाज विद्यापीठ में दो दिवसीय जेस्ट-2के18 स्टार नाइट का आयोजन हाडऱ्ी संधु द्वारा किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें—समूहगान, कला नृत्य, पंजाबी भांगड़ा, डांस लि फू (एकल एवं युगल), पॉग री-लोडेड, रोज ग्रैब, फैशन शो, मिस्टर एंड मिसेज जेस्ट, एप टू एक्ट, सीआडी, चेस, बीटीस (एकल एवं युगल) बैंड ऑफ वॉर (मिनर्वा), स्टेज प्ले, गु्रप डांस तथा नुक्कड़ नाटक इत्यादि प्रमुख थे। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं से भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सम्पूर्ण फैशन शो के विजेता दायल सिंह कॉलेज, (दिल्ली) को प्रथम पुरस्कार (50,000 रुपये) एवं श्री गुरु गोविन्द कॉलेज ऑफ कॉमर्स, (दिल्ली) को द्वितीय पुरस्कार (20,000 रुपये) तथा लिंग्याज विद्यापीठ एवं हिन्दू कॉलेज, (दिल्ली) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।मानव रचना विश्वविद्यालय (फरीदाबाद) के मि. विशाल को मिस्टर जेस्ट तथा एलएलडीआईएमस (दिल्ली) की मिस गुंजन को मिस जेस्ट के खिताफ से नवाजा गया। साथ ही शारदा विश्वविद्यालय (ग्रेटर नोएडा) के मि. शिवम बेस्ट मेल मॉडल तथा वल्र्ड यूनिवसीटी ऑफ डिजाइन (दिल्ली-एनसीआर) की मिस् आरजू चैधरी को बेस्ट फीमेंल के आवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, डॉ. पिचेश्वर गड्डे ने कहा कि इस प्रकार कि प्रतियोगिताओं के द्वारा हम विद्यार्थियों की प्रतिभाओं एवं योग्यताओं को पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. डी.एन. राय ने जेस्ट-2के18 की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे जीवन बहुत महत्व रखते हैं तथा हमें शिक्षा के साथ बढ़-चढक़र इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।अन्त में डीन ऑफ एकडीमिक्स, डॉ. पेमिला चावला ने वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत करते हुए इस दो दिवसीय जेस्ट-2के18 में उपस्थित होने वाले मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली एवं पंजाबी गायक हार्डी संधु का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों एवं शिक्षण संस्थानों से आये हुए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और विद्यापीठ प्रबंधन समिति समेत सभी जेस्ट-कमेटियों तथा अन्य विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, फैक्लिटी, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।