फरीदाबाद। आयकर विभाग ने विशेष अभियान के तहत आयकर भरने वाले की सख्या बढाने की योजना बनाई है। इस सर्दंभ में सयुक्त आयुक्त शिव स्वरूप सिंह ने पांच टीमो का गठन कर उन्हे दिशा-निर्देश दिए है कि सभी टीम फरीदाबाद एंव पलवल जिलों में जाकर केंद्रीय व राजकीय कार्यालयों,शिक्षण संस्थान, व्यापारिक संस्थानों व व्यापार मंडल इत्यादि से समन्वय स्थापित करे तथा उन लोगो को बारे में यह सुनिश्चित करे कि जिन्होने अपना टीडीएस तो कटवा लिय पर आयकर रिर्टन दाखिल नही की। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग फरीदाबाद के अंतर्गत पलवल और फरीदााद जिले आते है। आयकर विभाग के अपने रिर्काड के मुताबिक दोनों जिलों में लगभग 13,91,947 पैन कार्ड धारक है जिसमें से मात्र 1,86,725 लोगों द्वारा ही अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया गया है। वही आयकर आयुक्त अनुराधा मुख्र्जी की लोगो से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक पैन कार्ड धारक जिनकी कुल आय आयकर छूट सीमा से अधिक है उन सभी के लिए यह जरूरी है कि वह अपनी रिर्टन दाखिल करे। अगर यह नही किया जाता है तो जुर्माना लगाने का प्रावाधान के अलावा अदालत में इस तरह लोगो के खिलाफ आपराधिक अपील कर उन्हे सजा भी दिलवाई जा सकती है। उन्होने बताया कि इस तरह के कुछ मामलों से अदालत को अवगत भी करवाया जा चुका है। उदाहरणस्वरूप बताया गया है कि आयकर रिर्टन ना भरने पर चेन्नई की एक कंपनी के पार्टनर की सजा माननीय उच्चतम न्यायलय तक बरकरार रखी गई थी जबकि एक अन्य मामले में एक अन्य कंपनी निदेशक को एक वर्ष की सश्रम कारावास की सजा अदालत ने दी थी। इसलिए सभी पैन कार्ड धारक अपना पिछले दो वर्षो तक का आयकर रिर्टन शीघ्र जमा करवाए अन्यथा उनके खिलाफ उचित कार्रवाही होगी । इतना ही नही यदि कोई व्यक्ति अपनी रिर्टन ऑनलाइन जमा करवाना चाहे तो वह भी करवाई जा सकती है।