Faridabad(standard news on line news portal)…आशा ज्योति विद्यापीठ साहूपुरा सैक्टर -65 में दशहरा पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया गया।विद्यालय के बच्चों ने बडे ही जोश व उत्साह के साथ भाग लिया।बच्चांे के चार समुह थे हर समूह के बच्चों ने सुन्दर सुन्दर रावण के पुतले बनाये।विद्यालय के सम्सत अध्यापक गण व बच्चों के सामने मैदान में रखकर जलाया गया।जलते हुए रावणों को देखकर बच्चे बडे खुश नजर आ रहे थे।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विधु ग्रोवर जी ने बच्चों को दशहरे के बारे में बताते हुए कहा बच्चों यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत व अधर्म पर धर्म की सदा जीत होती है; यह पर्व संदेश व शिक्षा देता है।हर व्यक्ति,हर मनुष्य के अन्दर राम व रावण है।जो मनुष्य अपने अन्दर की बुराईयों व कमजोरियों को समाप्त कर देगा या फिर उन पर विजय प्राप्त कर लेगा।वह राम के समान हो जाऐगा।हम हर साल रावण को जलाते हैं;उसका दहन करते हैं फिर भी समाज मंे बूराईयॉँ फैली हुई हैं।अगर हम अपने अन्दर के पाँच शत्रुयों काम,क्रोध,मद,लोभ और मोह को नष्ट कर देते हैं या उन पर विजय प्राप्त कर लेते हैं तो हमें राम बन ने से कोई नहीं रोक सकता।बच्चों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती विधु ग्रोवर जी ने कहा- हमारा उद्देश्य है कि पुस्तकीय ज्ञान के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उनकी आंतरिक प्रतिभाओं को समाज के सम्मुख लाना चाहते हैं।और विश्वास है कि हम बच्चों के लिए एक खुशी भरा वातावरण प्रदान कर रहे हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की तैयारी कर रहे हैं ।