फरीदाबाद। सेक्टर-21 स्थित एशियन इन्स्ट्रियूट ऑफ मैडिकल सांइसेस ने दो वरिष्ठ चिकित्सकों को अस्पताल में अपनी सेवाओं के लिए उनका स्वागत किया । अस्पताल के किडनी डिजीसेज एंड ट्रांसप्लान्ट विभाग में भारत के विख्यात किडनी रोग एंव ट्रांस्प्लान्ट विशेषज्ञों ने अपनी सेवाए देना स्वीकार किया है। मुख्यतौर पर डा. रितेश शर्मा एंव डा.विकास अग्रवाल ने जिन्हे लगभग 15 वर्ष एंव 11 वर्ष का चिकित्सा सेवा क्षेत्र में अनुभव है अब वह इस विभाग में कार्य करेगे।