faridaba(standard news on line news portal/manoj bhardwaj) डी ए वी शताब्दी कॉलेज के सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गयी | इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने सबसे पहले उन्हें श्रधांजलि दी | छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ सतीश आहूजा ने अखंड भारत निर्माण में सरदार पटेल के अमूल्य योगदान के बारे में बताया | प्रोफेसर मुकेश बंसल ने सभी को शपथ दिलाईए श्मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्रीय एकताए अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा। और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने के लिए निरंतर प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं। इसमें सरदार भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्य संभव बनाया जाएगा। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। इस मौके पर सरदार पटेल के ऊपर प्रदर्शनी लगाई गयी | कॉलेज के एन एस एसए एन सी सीए वीमेन सेलए रेड क्रॉस एवं इमा के इंचार्ज और छात्र. छात्राओं ने प्रोफेसर दिनेश चंद्रा के सयोजन में रन फॉर यूनिटी (एकता के लिए दौड़) में भाग लिया | इस कार्यकर्म में डॉ सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल, दिनेश चंद्रा, डॉ डी पी वैद, सरोज कुमार, रवि कुमार, बीरेंदर भसीन एवं अन्य टीचिंग.नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे |