फरीदाबाद । आयुक्त, दिव्यांग जन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिला के दिव्यांगजनों की शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करने के उद्देश्य से आगामी 11 दिसम्बर को प्रातः11:00 बजे स्थानीय सैक्टर-14 स्थित रैडक्रास के नशामुक्ति केन्द्र परिसर में एक शिविर का आयोजन किया जायेगा।उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि इस शिविर में उक्त विभाग के आयुक्त दिव्यांगजन विभाग दिनेश शास्त्री सम्बन्धित शिकायतकर्ता दिव्यांगों की समस्याओं का मौके पर ही सुनवाई करके निदान करेंगे। इस शिविर में उपस्थित होने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, रोजगार, व पंचायत विभाग के अलावा जिला रैडक्रास सोसायटी, पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर कल्याण निगम तथा जिला ग्रामीण एवं शहरी विकास अभिकरण के सम्बन्धित जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। वे सभी इस शिविर में दिव्यांगों के कल्याण से सम्बन्धित अपने-अपने विभागों की योजनाओं को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से स्टाल भी लगायेंगे। श्री कुमार ने जिला के सभी सम्बन्धित दिव्यांगजनों का आह्वान किया है कि वे इस शिविर का लाभ लेने के लिए अपनी शिकायतों को लघु सचिवालय सैक्टर-12 में भूतल पर स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में सात व आठ दिसम्बर-२०१७ को दर्ज करा सकते हैं ताकि समस्याओं के निपटारे आसानी से किए जा सकें। इसके अलावा शिविर में आने वाले दिव्यांग शिकायतकर्ता शिविर में अपने -अपने आवेदन पत्र साथ लेकर भी आ सकते हैं।