फरीदाबाद। डीसीपी पूर्णचंद पंवार ने बताया कि मौत की सच्चाई जानने के लिए एफएसएल मधुबन से एक्सपर्ट द्वारा दी जाने वाली रिर्पोट के आधार पर ही कार्रवाही की दिशा तय की जायेगी। उन्होने बताया कि पूजा से लापता दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप पुलिस ने मृतिका के भाई सौरभ से बरामद किए है। पूजा का मोबाइल अभी भी लापता है। आंशका जताई जा रही है कि घटना के बाद से मोबाइल और लैपटॉप में से कुछ महत्यपूर्ण जानकारिया,फोटो,दस्तावेज आदि हटा दिए गए होगे। मोबाइल फोन की मेमोरी से भी छेडछाड की संभावना हो सकती है। उन्होने बताया कि पूजा के मोबाइल,सुसाइड नोट एंव लैपटॉप को मधुबन जांच के लिए भेजा जा चुका है।