फरीदाबाद। नगर निगम सदन का गठन किया गया, जिसमें सुमनबाला को महापौर, देवेन्द्र चौधरी को वरिष्ठ उपमहापौर एवं मनमोहन गर्ग को उपमहापौर चुना गया। इन तीनों महत्वपूर्ण पदों में से कहीं भी पंजाबी समुदाय को स्थान नहीं दिया गया है, जो वास्तव में पंजाबी समुदाय के प्रति घोर अन्याय है। उक्त बयान आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहे। पंजाब में चुनाव प्रचार के बाद वापिस लौटे भड़ाना ने कहा कि इससे पूर्व भी बडख़ल की विधायिका एवं मुख्य संसदीय सचिव पंजाबी वर्ग का तिरस्कार कर चुकी है। उन्होंने पहले ही पंजाबी बाहूल्य सीटों को रिवर्ज कराकर अपनी मनमानी चलाई थी और आज एक बार फिर उन्होंने अपनी मनमानी चलाते हुए पंजाबी समुदाय को एक सिरे से खारिज कर दिया है। आप नेता ने कहा कि फरीदाबाद के इतिहास में पंजाबी वर्ग को महत्वपूर्ण स्थान रहा है और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने पाकिस्तान से लौटे शरणार्थियों को यहां पर बसाया था, जिसके बाद इस वर्ग ने अपनी मेहनत एवं लगन से अपना कारोबार स्थापित किया और फरीदाबाद शहर को प्रमुख उद्योग नगरी का दर्जा हासिल कराया। मगर आज समूचा पंजाबी वर्ग चंद नेताओं द्वारा पूरी तरह उपेक्षित किया गया है। नगर निगम सदन में तीनों महत्वपूर्ण पदों में से एक भी पद पंजाबी बिरादरी को नहीं दिया गया है। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि श्रीमती सीमा त्रिखा स्वार्थ की राजनीति कर रही हैं, जिसका उनको भविष्य में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। वार्डबंदी में अपनी चलाते हुुए उन्होंने पहले ही पंजाबी बाहूल्य सीटों को रिजर्व करा दिया और अब इन तीनों मुख्य पदों में से एक सीट पंजाबी वर्ग को जानी थी, वो भी नहीं दी गई, जिसके चलते पंजाबी बिरादरी में भारी नाराजगी है। भड़ाना ने कहा कि भाजपा का दोमुंहा चेहरा जनता के सामने आ चुका है और आने वाले चुनावों में लोग भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार हंैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाबी बिरादरी को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।