फरीदाबाद /-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर 21 डी द्वारा दीपावली का पावन पर्व मनाया गया जिसमें कि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हरीश दीदी एवं प्रीति बहन ने दिपावली का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा की सच्ची दिवाली किस विधि से और कैसे मनानी चाहिए सच्ची दिपावली तो वास्तव में हमें अपने आत्म दीपक जगा करके और अपनी बुराइयों को खत्म करने का प्रतीक है और अपने पुराने संस्कारों को खत्म करके और नए संस्कारों को धारण करना और मन के अंदर का कोना-कोना साफ करके अपने अंदर अच्छाइयों को धारण करने का प्रतीक है और सभी को सुख शांति प्रेम आनंद की गिफ्ट देकर के यही सच्ची दिवाली मनाना है और सभी को दीपावली की बहुत-बहुत मुबारक दी और कई बच्चों ने जो आध्यात्मिकता से जुड़े हुए हैं उन्होंने अपनी बहुत सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दी कलयुग की रामायण का एक बहुत सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया और बच्चों ने सुंदर-सुंदर डांस के द्वारा सभी का मन मोह लिया और इसके बाद सभी लोगों ने सुंदर सुंदर दीपक जलाएं और प्रतिज्ञा भी की आज के बाद हम मन वचन कर्म से कभी किसी को दुख नहीं देंगे और सभी का आत्मिक दीपक भी जलाएंगे इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग पधारे हुए थे और सुंदर सुंदर गीत गाए और बहुत मनोरंजन का अनुभव किया