फरीदाबाद ।जागो तो एक बार विधायक जागो तो। जागे है दिल्ली के विधायक, अभिभावकों के बने है सहायक, आप भी तो है, एक विधायक, अभिभावकों के क्यों नहीं है सहायक। मदद करने की कहकर-नहीं करते मदद हमारी। अरे इतना तो बता दो ऐसी क्या है मजबूरी। इन स्लोगनों के साथ हरियाणा अभिभावक एकता मंच के बैनर तले पैरन्टस् एषोसिएषन ग्रांड कोलम्बस इंटरनैषनल, एपीजे, एमवीन, मार्डन डीपीएस, डीएवी, रयान, द्रोणाचार्य, मानव रचना, हरमन मायनर, आइषर, जीवा, मार्डन, टैगोर, अग्रवाल आदि के पदाधिकारियों ने विधायक विपुल गोयल के सैक्टर-17 स्थित निवास पर भजन कीर्तन करके रोश प्रदर्षन किया। मंच द्वारा 17 अप्रेल को सौंपे गये ज्ञापन पर विपुल गोयल द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही न करने के विरोध में यह अनोखा विरोध प्रदर्षन किया गया।इस दौरान महिला अभिभावकों ने भजन गाकर ईष्वर से विधायक को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। साय: 6 से 8 किये गये इस भजन कीर्तन में विधायक निवास के नजदीक रहने वाले अभिभावकों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। उन्होंने विपुल गोयल द्वारा अभिभावकों के हित में कोई भी कार्यवाही न करने पर नाराजगी प्रकट की। मंच के प्रदेष महासचिव कैलाष षर्मा, जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी, सचिव डा. मनोज षर्मा ने कहा है कि फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र में कार्यरत सभी निजी स्कूल सबसे ज्यादा लूट खसोट व मनमानी कर रहे हैं इस पर रोक लगाई जाये। मंच की ओर से अगला भजन कीर्तन विधायक मुलचंद षर्मा के निवास स्थान किया जायेगा। इस मौके पर, एडवोकेट बीएस विर्दी, ओमबीर सिंह, रमेश राणा, सुरेन्द्र अदलखा, नरेन्द्र मुंजाल, दिनेश तोमर, वेदप्रकाश, कपील गांधी, महेष अग्रवाल, अंजली, चर्चिल, मिनाशी, मूलचंद, प्रवीण, संजय, कविता, भारती, सुमित भट्ट, गौतम, पंकज मक्कड़, देवकुमार, योगेश डाबर आदि ने भाग लिया और नाराजगी प्रकट की।