फरीदाबाद :फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नवनियुक्त जिला उपायुक्त विक्रम का बुके देकर स्वागत किया गया! इस अवसर पर एफसीसीआई के प्रधान एचके बत्रा एवं जनरल सेक्रेटरी रोहित रूंगटा मौजूद थे! बता दे कि एफसीसीआई कंपनी समूह की संयुक्त सामूहिक संस्था है, जो अपने सभी सदस्यों की सहायता के लिए बनाया गया है! पूर्व में जितने भी जिले के अधिकारी रहें हैं, एफसीसीआई द्वारा सब का स्वागत किया गया था!