फरीदाबाद। फरीदाबाद में आयकर विभाग के टीडीएस अनुभाग द्वारा फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों, जो स्त्रोत पर कर की कटौती के लिए उत्तरदायी हैं, के लिये एक सेमिनार का आयोजन एफआईए, बाटा चौक, फरीदाबाद कार्यालय में किया गया। इस सेमिनार में रजत भारद्वाज, आयकर अधिकारी (टीडीएस) फरीदाबाद ने टीडीएस के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कर की कटौती करने के उत्तरदायी व्यक्तियों द्वारा भरे जाने वाले आवेदन पत्रों एवं उनको जिम्मेदारियों की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि टीडीसी की कटौती करते समय इसके लिये आयकर विभाग द्वारा समय-समय पर जारी की गई गाईडलाईन/नोटिफिकेशन एवं परिपत्रों का पूरी तरह से संज्ञान में रखा जाए ताकि कोई त्रुटि न हो सके। इस अवसर पर उपस्थित अपर आयकर आयुक्त, टीडीएस रेंज, गुरूग्राम श्री ए एन मिश्रा ने भी सेमिनार में आए सदस्यों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने टीडीएस कटौती के प्रावधानों को एफआईए के सदस्यों के समक्ष विस्तृत रूप से रखा। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपप्रधान शम्मी कपूर एवं सर्वश्री बी के भुवालका एवं ऋषि अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अंत में एफआईए के चेयरमैन श्री टी एम ललानी और सह-चेयरमैन सतीश भाटिया ने विभाग से आए अधिकारियों का इस जागरूकता अभियान के लिये धन्यवाद किया। इस अवसर पर कर की कटौती करने वाले डिडक्टर्स को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।