फरीदाबाद। स्वस्थ जीवन और सेहत हमारे लिये सबसे महत्वपूर्ण है और यदि हम अपनी सेहत ही खो देंगे तो सबकुछ ही छिन जाएगा, ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि हम नियमित रूप से अपनी सेहत की जांच कराते रहें।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने यहां एसोसिएशन व इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल नई दिल्ली व रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन द्वारा विश्व हार्ट दिवस 2021 पर आयोजित हृदय जांच शिविर के उद्घाटन अवसर पर उक्त उद्गार व्यक्त करते कहा कि यदि हम धन खो दें तो यह कहा जा सकता है कि हमने कुछ भी नहीं खोया परंतु यदि हमने स्वस्थ्य खो दिया है तो यह कि हमने सब कुछ खो दिया है।
हृदय जांच शिविर में जहां ब्लड शुगर, बीपी, हाईट, वजन, बीएमआई की जांच की गई वहीं आवश्यकतानुसार ईसीजी व डाईटीशियन द्वारा सलाह भी दी गई। कैम्प में 150 से अधिक लोगों ने अपने हृदय की जांच कराई।
इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व अपोलो हस्पताल के बीच एक एमओयू साईन किया गया जिसके अनुसार अपोलो अस्पताल डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों को विशेष डिस्काउंट के साथ आवश्यकतानुसार इलाज करेंगे। इस हेतु एक विशेष आईडी कार्ड जारी किया जाएगा और अपोलो पैनल पर ट्रीटमैंट व चैकअप के लिये एसोसिएशन को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद की प्रधान डा0 पुनीता हसीजा ने उद्योग प्रबंधकों से आह्वान किया कि वे अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें और एसोसिएशन की तर्ज पर नियमित जांच की व्यवस्था करें।
डैंटल सर्जन डा0 आशीष वर्मा ने श्री जे पी मल्होत्रा, विजय राघवन और विशाल मल्होत्रा की सराहना करते कहा कि ऐसे कैम्प वर्तमान समय की एक बड़ी आवश्यकता है। श्री मल्होत्रा ने कहा कि यदि हमें अपना बीपी, शुगर, वजन और बीएमआई की जानकारी हो तो हम अच्छी सेहत को बनाए रख सकते हैं। फरीदाबाद चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के डा0 एच के बत्तरा ने श्री मल्होत्रा सराहना करते हुए डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को जहां इस कैम्प के लिये बधाई दी वहीं आपने ऐसा ही इंदिरा नगर इंडस्ट्रीयल नगर में आयोजित करने का आग्रह किया। एसोसिएशन के महासचिव श्री विजय राघवन ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते अपोलो अस्पताल की टीम के योगदान की सराहना की। कोषाध्यक्ष श्री विशाल मल्होत्रा ने सुझाव दिया कि भविष्य में भी हमें ऐसे कैम्प आयोजित करने के लिये तत्परता से कार्य करना चाहिए। अपोलो अस्पताल के मेडिकल डायरैक्टर श्री एन सुब्रह्मण्यम का आभार व्यक्त करते श्री जे पी मल्होत्रा ने उनके व उनकी टीम सहित डा0 ललित हसीजा, सचिन जैन, सतिंद्र सिंह छाबड़ा की कैम्प के सफल आयोजन के लिये सराहना की।
इस अवसर पर सर्वश्री श्री मलिक , रोहित रुंगटा, अनिल जैन, गौतम मल्होत्रा, नारायण दास, यशपाल गोयल, एससी रोहिल्ला पीएम बब्बर, कुलदीप सिंह, हरेंद्र सिंह, शैलेश चौहान, विजय राघवन श्रुति जैन, गुरमीत कौर, सोनिया मेहरा, अरुण दास, अमृत सिंह लांबा आनंद सिंह, डॉक्टर डिंपल यादव, नवीन गुप्ता और मुकेश मंडल आदि मौजूद थे.