फरीदाबाद। केंद्रीय भारी इंजीनियरिंग व ऊर्जा मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने यहां गत दिवस बुढिय़ा नाला पुल की आधारशिला रखी। उनके साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसई राजीव शर्मा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा सहित डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत उद्यमियों सहित एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री मल्होत्रा ने सर्वश्री कृष्णपाल गुर्जर व राजीव शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि बुढिय़ा नाला का यह पुल जहां डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजैक्ट को पूरा करेगा वहीं इससे एसोसिएशन की एक लंबित मांग पूरी हुई है।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि तीन वर्ष से एसोसिएशन बुढिय़ा नाला पुल को बनाने की मांग उठाती रही है। इस पुल को बनने से डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र फेस वन, न्यू डीएलएफ और डीएलएफ फेस २ के लोगों को लाभ मिलेगा। लगभग २.८३ करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला यह पुल १०० फुट लम्बा, १२ मीटर चौड़ा और ३ कलवर्टस वाला होगा। पुल न केवल औद्योगिक क्षेत्रों बल्कि साथ मेंं लगने वाली कालोनियों के लिये भी काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। श्री मल्होत्रा ने पुल के निर्माण का श्रेय श्री कृष्णपाल गुर्जर को देते हुए कहा कि श्री गुर्जर के सहयोग से डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में १७ करोड़ रूपये इंफ्रास्ट्रक्चर की अपग्रेडेशन पर व्यय होने हैं जिससे क्षेत्र का कायापलट होना तय है।
श्री मल्होत्रा ने न्यू डीएलएफ क्षेत्र को नियमित करने की मांग भी श्री गुर्जर के समक्ष रखी है।
श्री गुर्जर ने अपने संबोधन में विश्वास दिलाया कि डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाएं मुहैया कराने के लिये नई योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा। आपने शहरी विकास प्राधिकरण के एसईव एक्सीयन को निर्देश दिये कि क्षेत्र में रूके हुये विकास कार्यों को तीव्र गति से पूरा कराया जाए। श्री मल्होत्रा ने बताया कि डीएलएफ में इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होने से जहां फेस एक और दो के बीच कनेक्टीविटी आसान बनेगी वहीं पैट्रोल व डीजल की खपत कम होगी जिससे कार्बनडाईआक्साइड में कमी आएगी। यही नहीं सडक़ दुर्घटनाएं भी कम होना तय है।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने एसई राजीव शर्मा व एक्सीयन श्री अजीत सिंह का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस पुल को बनाने में काफी मेहनत की। श्री अजय बैंसला ने इस अवसर पर सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।
सर्वंश्री टी सी धवन, एम पी रूंगटा, एच के बत्तरा और प्रमोद राणा ने श्री जे पी मल्होत्रा को बधाई देते हुए कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो प्रयास एसोसिएशन द्वारा किये गये हैं वह सराहनीय हैं। श्री विजय राघवन ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी एसोसिएशन इस हेतु तत्पर रहेगी। इस अवसर पर सर्वश्री जे पी मल्होत्रा, अजय बैंसला, अजय कॉक, टी सी धवन, एम पी रूंगट, भूपिन्द्र सिंह, गौरव आहुजा, प्रमोद राणा, ललित बूमला, कुलदीप सिंह, जे सी अहलावत, ए के लूथरा, अजय कर्ण, दिनेश गर्ग, एस पी बगारिया, अजीत सिंह सहित एडवांस फोरजिंग, के के टैक्सटाइल, लवीस्का टैक्सटाइल, जे पी निट फैब के प्रतिनिधियों सहित एक्सीयन अश्विनी गौड़, एसडीओ जोगिंद्र सिंह की उपस्थित विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।