अपाहिज महिला को जान से मारने वाल अपराधियों पर कोई कार्रवाही नही.कार्रवाही ना करने को लेकर यह थाना शहर में चर्चा का विषय,थाने के वरिष्ठ अधिकारियों पर अनसुनी का आरोप
मुंबई(इस्मत शेख)। बीती देर रात एक राजनीतिक संगठन के कुछ कार्यकत्ताओ ने दबगई दिखाते हुए एक अपाहिज महिला के घर घुसकर उसे धमकाया ही नही बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाबत जब स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया तो पुलिस ने इसे अनसुना कर मामले से अपना पल्ला झाडने की कोशिश की। आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दवाब में आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। काफी कोशिश के बाद पुलिस ने उनकी एनसी लेकर खानापूर्ति कर दी हैं। मामलें के सर्दभ में पीडिता के भांजे शाहनवाज ने बताया कि दो दिन पूर्व उनके मोहल्ले में रहने वाले एक लडके को कुछ अज्ञात लोगों ने जमकर पीटा और मालवानी गेट नम्बर-3 पर घायल अवस्था में छोड कर चले गए। इस घटना के बाद जब वह लडका उनसे मिला तो उन्होने मानवता के नाते उसे पुलिस स्टेशन जाने की सलाह दी और इस बारे में स्थानीय मालवनी थाने को सूचित कर दिया। आरोप है कि जब इस बारे में उन लोगो का पता चला तो वह उसकी मौसी(43) रूकसाना सईद जो कि काफी समय से मालवानी में रहती है वहा पहुच गए और उन्होने उनकी मौसी को ना सिर्फ धमकाया बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नही उनका दावा था कि एम.आई.एम नामक संगठन से जुडे हुए है इसलिए पुलिस भी उनका कुछ नही बिगाड सकती हैं। साथ ही एम.आई.एम. के इन गुंडातत्व ने उन्हे भी फोन करके वहा बुलाया और धमकाना शुरू कर दिया। पीडित शहानवाज ने बताया कि उनकी मौसी अपाहिज है और काफी समय से इस बीमारी से पीडित हैं। उसे बावजूद भी आरोपियों ने अपनी बदमाशी में कोई कसर नही छोडी। इस घटना को लेकर पीडित शाहनवाज मालवनीय पुलिस स्टेशन गया तो वहा के अधिकारियों ने उल्टा उसे ही धमकाना शुरू कर दिया और उस पर दवाब का समझौता बनाना शुरू कर दिया। साथ ही उनकी बात ना मानने पर उस पर झूठा मुकदमा पंजीकृत करने की धमकी तक दे डाली। बताया गया है कि जब उन्होने पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को उनके कर्तव्य का बोध करवाया तो मात्र एन.सी. कर खानापूर्ति कर सभी आरोपियों को छोड दिया। इस तरह की घटना में कार्रवाही ना करने को लेकर मालवनी थाना अच्छा खास बदनाम रहा हैं। अभी बीते वर्ष मलाड(मुंबई) में रहने वाली इस्मत शेख नामक एक लडकी ने अपने साथ पडोसी की बदतमीजी को लेकर 15 जुलाई 2015 को मालवनी थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया था पर उसके बावजूद भी पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कानूनी कदम नही उठाया है। आरोपी यह है कि पुलिस ने मिलीभगत कर आरोपी को जमानत पर छुडवा दिया है और अभी तक उसकी चार्जसीट फाइल नही की हैं। आरोपी यह भी लगाया है कि पडोसी द्वारा लगातार जब उनकी जान से मारने की धमकी दी जा रही थी और उन्होने इस संर्दभ में लगभग चार एन.सी. पुलिस थानें में लिखवाई दी पर पुलिस आरोपी से मिलकर केस को दवाबे की कोशिश कर रही हैं।