फरीदाबाद। केन्द्र व हरियाणा सरकार के द्वारा कैशलेस प्रणाली के प्रचलन को बढ़ावा देने के निर्देशों की पालना में निगम प्रशासन ने भी राजस्व प्राप्ति के लिये कैशलेस प्रणाली अपनाने का निर्णय ले लिया है। निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में निगम के तीनों जोनों में फिलहाल 10 स्वाईप मशीनें लगाने का निर्णय लिया गया है। वित्त नियन्त्रक राकेश शर्मा, लेखा अधिकारी सतीश कुमार व विशाल कौशिक, भूमि एवं अनुज्ञप्ति अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला, एक्सिस बैंक, सिंडीकेट बैंक व आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे। इधर हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस. एस. ढिल्लो की अध्यक्षता में सेक्टर-12 सिथत हुड्डा कन्वैंशन सैन्टर में कल 2 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे आयोजित होने वाले सेमीनार में भी निगम की ओर से सभी संयुक्त आयुक्त, लेखा अधिकारी और भूमि एवं अनुज्ञप्ति अधिकारी भाग लेंगे। निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने आज यहां बताया कि नगर निगम के द्वारा सम्पत्ति कर की अदायगी के लिये पहले ही ऑनलाईन पेमेन्ट की व्यवस्था पहले ही की हुई है और पानी व सीवरेज चार्जिज के लगभग 2 लाख कनैक्शनों से सम्बन्धित समस्त रिकार्ड का कम्पयूटराईजेशन का कार्य भी शुरू करने का निर्णय लिया जा चुका है और इस कार्य के कम्पयूटराईजेशन होने के बाद इन मदों से भी ऑनलाईन पेमेन्ट की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि देश में 1000 व 500 रूपये के पुराने नोट बन्द करने के बाद व्यापक जनहित में निगम के सातों कराधान जोनों व कुछ अन्य शाखाओं में लगाई जा रही स्वाईप मशीनों आदि के माध्यम से करदाता अपने करों का भुगतान कर सकेंगे। निग्मायुक्त ने बताया कि आगामी सप्ताह में इन स्वाईप मशीनों से निगम के कार्यालयों में कर भुगतान की व्यवस्था शुरू हो जाएगी, जिसके लिये कराधान विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को इन मशीनों को चलाने का प्रशिक्षण एक्सिस बैंक के द्वारा आज निगम सभागार में दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस व्यवस्था के साथ-साथ करदाताओं से नकद भुगतान प्राप्त करने की वर्तमान व्यवस्था भी जारी रहेगी।