फरीदाबाद। मीटिंग में निगमायुक्त सोनल गोयल के समक्ष अधिकारियों ने बताया कि एनआईटी जोन-। में 405/6, ह्नदय राम कालोनी मुजेसर पर निगम के 209318.00 लाख रूपये, जोन-।। में एन.एच.-5 स्थित शॉप नंबर-212 पर 205140.00 लाख रूपये, सेक्टर-21ए स्थित मकान नंबर-567 पर 281755.00 लाख रूपये के अलावा ओल्ड जोन-1 और 2 में सेक्टर-6 स्थित डोमैक्स/78 पर 307000 लाख रूपये, सेक्टर-6 स्थित लाम्बा/6ए पर निगम के 445000 व रीता वासुदेवा 1एफ-1सी/क्राउन इंटीरियर मॉल 302000 लाख रूपये बकायेदारों से वसूलने है और उनकी यूनिटों को सील कर दिया गया परन्तु फिर भी उन बकायेदारों ने निगम में अपना संपत्ति कर जमा नहीं करवाया है। निगमायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देष देते हुए कहा जो बकायेदार संपत्ति सील होने के उपरान्त भी निगम में अपना संपत्ति कर जमा नहीं करवा रहे है उनके विरूद्ध तुरंत नीलामी की कार्यवाही अमल में लाई जाए। निगमायुक्त ने कहा कि एक ओर तो निगम की कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण न केवल आम जनता को अति आवश्यक जन सुविधायें प्रदान करने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर बड़े-बड़े डिफाल्टर निगम का लाखों- करोड़ो रूपये का सम्पत्ति कर भुगतान छूट मिलने के बावजूद भी नहीं कर रहे हैं जिसे व्यापक जनहित में किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।